Bigg Boss 18: सलमान खान ने कशिश कपूर की बताई सच्चाई, कहा- ‘ये सब मत ट्राई करो’


Salman Khan

Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान ने कशिश कपूर की बताई सच्चाई

‘बिग बॉस 18’ के घर में जब से नॉमिनेशन शुरू हुए हैं तब से अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर के बीच बहस-लड़ाई चल रही है। इस बीच कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को ‘चीप’ और ‘वुमनाइजर’ कहा और यह पूरा मामला एक बड़े विवाद में बदल गया। अब, आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान और कशिश कपूर के बीच जुबानी जंग देखने को मिलेगी। ‘सिकंदर’ एक्टर ने अविनाश को बदनाम करने की कोशिश करने के लिए कशिश की क्लास लगाएंगे और उसे सबक सिखाएंगे। कशिश ने अविनाश पर शो में फ्लेवर जोड़ने और एंगल बनाने के लिए उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था।

कशिश कपूर का सलमान खान ने किया पर्दाफाश

सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए ‘स्प्लिट्सविला 5’ फेम से पूछते हैं, ‘सारा का जो आखिरी बयान है कि आप इस घर में अविनाश वाले मामले को उठाना चाहती थीं। यह सच है या झूठ?’ कशिश कपूर ने कहा कि ये झूठ था। जिसपर सलमान ने उन्हें बताया कि वह अविनाश के साथ फ्लर्ट कर रही थीं और वह बस अपने गेम के साथ चल रहे थे। जब बिग बॉस होस्ट ने कहा कि वह अविनाश मिश्रा बहका रही थी तो कशिश ने कहा, ‘मैं फ्लर्ट कर रही थी, कुछ गलत नहीं कर रही थी।’ लेकिन, सलमान खान ने दावा किया कि वह अविनाश को परेशान कर रही थी। कशिश ने आगे कहा कि उन्हें पता था कि वह बस फन कर रही थीं।

अविनाश के सपोर्ट में आए सलमानकशिश

कशिश कपूर और सलमान खान की जुबानी जंग इस हद तक बढ़ जाती है कि वह अविनाश मिश्रा पर लगाए गए आरोपों को सामने लाती है। उसे समझाते हुए सलमान कहते हैं, ‘एंगल बनाने तो आप गई थीं मैडम। फ्लर्ट आप कर रहे थे, लीड आप कर रहे थे और चीप वो? भाईजान ने उससे सवाल किया, ‘आप फ्लर्ट करती हैं तो वो फ्लर्टिंग है और सामने वाला फ्लेवर कहे तो वो एंगल।’ यह सब सुन कशिश जवाब देती है कि वह इस मुद्दे को क्यों उठा रहे हैं जबकि वह जानती है कि उन्हें ही गलत समझा जाएगा।

सलमान खान का फूटा गुस्सा

कशिश होस्ट से कहती है कि उसे जवाब देने का मौका दिया जाए, ‘सर बस एक सेकंड।’ हालांकि, सलमान खान कहते हैं, ‘मैं एक सेकंड भी नहीं दूंगा।’ कशिश इशारों में कहती है, ‘ठीक है, ठीक है।’ सलमान को उसकी टोन और बॉडी लैंग्वेज पसंद नहीं आती और वह चेतावनी देते हैं, ‘मेरे साथ ऐसा मत करो। मैं अभी बड़े प्यार से पेश आ रहा हूं। ये सब मेरे से ट्राई करो ही मत।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *