बिग बॉस 18 में रविवार को वीकेंड के वार का दूसरा दिन रहा। रविवार को सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स से बात की और उनकी बातें सुनीं। इसके बाद वीकेंड के वार में सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन भी पहुंचे। रविवार को बिग बॉस के घर से श्रुतिता अर्जुन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इससे पहले 2 कंटेस्टेंट्स भी बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके हैं।
घरवालों के निशाने पर अविनाश मिश्रा
रविवार को बिग बॉस में जमकर धूम मची। रोहित शेट्टी ने भी बिग बॉस के घर के अंदर जाकर बात की और टास्क भी कराए। यहां अविनाश मिश्रा घरवालों के निशाने पर रहे। शिल्पा शिरोडकर से लेकर नायरा और चुम दरांग ने भी अविनाश को ही निशाना बनाया। यहां रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टेंट्स से बात की और झगड़ों के आर्ग्यूमेंट्स को भी सुना। बिग बॉस के घर में करणवीर मेहरा को भी इलेक्ट्रिक शॉक खाने पड़े। बिग बॉस में जमकर हंगामा देखने को मिला। सलमान खान ने भी कंटेस्टेंट्स की बातें सुनीं और उन्हें सलाह दी। रोहित शेट्टी ने भी अविनाश मिश्रा को थोड़ा गुस्सा काबू करने की सलाह दी।
शो से बाहर हो चुके हैं 2 कंटेस्टेंट्स
बता दें कि बिग बॉस में 18 कंटेस्टेंट्स को बीते 6 अक्तूबर को प्रीमियर के दिन घर में एंट्री कराई गई थी। अब तक शो के 2 कंटेस्टेंट्स घर से बाहर निकल चुके हैं। सबसे पहले वायरल भाभी के नाम से मशहूर हुईं हेमा शर्मा को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके बाद अनुपमा फेम एक्ट्रेस मुस्कान बामने को भी घर से बाहर कर दिया गया। अब बाकी के कंटेस्टेंट्स यहां बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए फाइट कर रहे हैं। अभी तक सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स की बात की जाए तो रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे जैसे कंटेस्टेंट्स के नाम टॉप पर हैं।