Bigg Boss 18: चाहत पांडे से बहस, फिर बिगड़ गया रजत दलाल का मूड, हाथापाई की आ गई नौबत, किसी ने नहीं लगाया हाथ


Rajat dalal And Avinash MIshra- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
रजत दलाल और अविनाश मिश्रा

बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स ने 24 दिनों का सफर तय कर लिया है। शो से अब तक 3 कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं और चौथे की बारी है। बीते रोज बिग बॉस के 24वें दिन जमकर हंगामा देखने को मिला। शो के एंग्री यंग मैन अविनाश मिश्रा और रजत दलाल आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच चाहत पांडे को लेकर विवाद बढ़ा और हाथापाई की नौबत आ गई। खास बात तो ये रही कि जब ये दोनों कंटेस्टेंट्स बस हाथापाई के 1 कदम पीछे तो किसी भी घरवाले ने बीचबचाव करना ठीक नहीं समझा। आखिरकार अविनाश की पक्की दोस्त ईशा सिंह ने इसका जिम्मा उठाया और दोनों को अलग कराया। 

चाहत पांडे को लेकर भड़क गए रजत दलाल

दरअसल इस झगड़े की शुरुआत बीते रोज खाना बनाते समय से हुई थी। 23वें दिन अविनाश, ईशा और एलिस के साथ विवियन भी मिले और चारों ने अलग खाना बनाया। इस दौरान इन चारों ने किचन में जमकर मस्ती की। लेकिन समय देर रात का था और दूसरे कंटेस्टेंट्स को इससे परेशानी होने लगी। चाहत ने इसको लेकर अविनाश को टोका और कहा कि शोर मत करो। इसके बाद चाहत और अविनाश दोनों पुराने राइवल्स एक बार फिर सामने आ गए. रात में बात किसी तरह शांत हुई और सभी अपने काम में लग गए। अविनाश, ईशा, एलिस और विवियन चारों खाना बनाते रहे और मस्ती करते रहे। इसके बाद अगली सुबह चाहत ने फिर से इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां मौजूद रजत दलाल का माथा घूम गया और वो हाइपर हो गए। रजत दलाल ने अविनाश को धक्का देते हुए आधे घर में घुमा डाला। हालांकि दोनों के बीच जब हाथापाई की नौबत आ गई तो ईशा सिंह ने दोनों को अलग कराया। 

शो से बाहर होने वाला है चौथा कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस में 24वें दिन नॉमिनेशन की भी बारी आई। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने नॉमिनेशन दिए। इस दौरान शिल्पा शिरोडकर, शहजादा, चाहत, एलिस और श्रुतिका का नाम सामने आया। हालांकि तिजंदर सिंह बग्गा इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचे रहे। अब इस हफ्ते भी एक और कंटेसटेंट घर से बाहर हो जाएगा। अब देखना होगा कि किसके सिर पर ये तलवार लटक रही है। इससे पहले घर से हेमा शर्मा, नायरा बनर्जी और मुस्कान बामने बाहर हो चुकी हैं। अब देखना होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस में किसका सफर खत्म हो रहा है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *