बीते रविवार रियालिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन की धूमधाम से शुरुआत हो चुकी है। शो में गधराज को मिलाकर कुल 19 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में कैद हो गए हैं। घर के अंदर पहुंचते ही कंटेस्टेंट्स की बातचीत शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट्स ने जल्द ही दोस्ती कर ली वहीं, कुछ अभी संकोच में नजर आ रहे हैं। बीते 2 दिनों में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं अब शो के पहले हफ्ते ही नॉमिनेटेड चेहरा सामने आना वाला है। बिग बॉस ने अपने प्रोमो में इसकी झलक शेयर की है। अब इस हफ्ते पहला नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाला है।
प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस द्वारा बिग बॉस 18 के पहले नामांकन दौर की घोषणा के साथ होती है। प्रोमो में, गुणरतन सदावर्ते और खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता करण वीर मेहरा एक-दूसरे को नामांकित करते समय शब्दों के बीच झगड़ा करते हुए दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं, चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच तीखी बहस भी देखी जाती है, जब विवियन डीसेना उन पर व्यवहारहीन होने का आरोप लगाती हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान इन चार प्रतियोगियों के बीच तनाव उन्हें प्राथमिक लक्ष्य बना सकता है। प्रोमो के साथ निर्माताओं ने लिखा, ‘सीजन के सबसे पहले #नॉमिनेशनस्पेशल में हुई घरवालों के बीच लड़ी, अब कौन और कैसे इसे कोई सुलझाए?’
शुरू हो गया बिग बॉस का धमाल
कलर्स टीवी के पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस-18 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो के 2 दिन बीत गए हैं। आज बुधवार को भी रात 9 बजे कंटेस्टेंट्स के बीच धमाल दिखने वाला है। आज नॉमिनेटेड चेहरा भी घर में शामिल हो जाएगा। हालांकि अभी तक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट का नाम सामने नहीं आया है। इस सीज़न के प्रतियोगियों में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, नायरा एम बनर्जी, मुस्कान बामने, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, शिल्पा शिरोडकर, शहजादा धामी, अरफीन खान, श्रुतिका राज, तजिंदर बग्गा, सारा अरफीन खान, गुणरत्न सदावर्ते , हेमा शर्मा, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा के नाम शामिल हैं।