Bigg Boss 18: अविनाश के हारते ही पलटी इस कंटेस्टेंट की किस्मत, फिर बना ‘टाइम गॉड’, खिले फैंस के चेहरे


Bigg Boss 18- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कौन होगा बिग बॉस हाउस का नया टाइम गॉड?

बिग बॉस 18 में इन दिनों कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसके चलते हर बीतते एपिसोड के साथ ये शो भी दिलचस्प होता जा रहा है। बिग बॉस के फिनाले तक पहुंचने के लिए हर कंटेस्टेंट अपना-अपना दम-खम दिखाने में जुटा है, जिसके चलते अक्सर किसी ना किसी के बीच जंग छिड़ी रहती है। इस बीच हाल ही में बिग बॉस ने टाइम गॉड का टास्ट अनाउंस किया, जिसे जीतने के लिए हर कंटेस्टेंट अपना एड़ी-चोटी का जोर लगा देता है। और कोई जोर लगाए भी क्यों ना, टाइन गॉड की गद्दी कई पावर्स के साथ जो आती है। इस टास्क के लिए बिग बॉस के गार्डन एरिया में स्पिन व्हील रखा जाता है और ईशा से उसे घुमाने के लिए कहा जाता है।

ईशा के हाथ समय का पहिया

बिग बॉस घरवालों को समझाते हैं कि ईशा के व्हील घुमाने के बा जिस भी सदस्य के नाम के पास जाकर एरो रुकता है, उसे टाइम गॉड बनने का मौका मिलेगा। बिग बॉस आगे कहते हैं कि व्हील घुमाने पर जिस भी सदस्य का नाम आएगा, उसे गार्डन एरिया में रखे डॉमिनो ब्रिक्स से एक दीवार बनानी होगी और जो घरवाले नहीं चाहते कि उस सदस्य की दीवार बने, वह उसे बिगाड़ सकते हैं। दूसरी तरफ जो घरवाले चाहते हैं कि वो सदस्य टाइम गॉड बने, वह उसकी दीवार बचाने में मदद कर सकते हैं।

फिर टाइम गॉड बने रजत दलाल

टास्क शुरू होता है और सबसे पहले अविनाश मिश्रा का नाम टाइम व्हील पर आता है। लेकिन, अविनाश ये टास्क हार जाते हैं और टाइम गॉड बनने की रेस से बाहर हो जाते हैं। अविनाश के बाहर होने के बाद रजत दलाल टास्क जीतते हैं और एक बार फिर उन्हें टाइम गॉड बनने का मौका मिल जाता है। रजत के दोबारा टाइम गॉड बनने से उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं। कई लोगों को उनका गेम भी काफी पसंद आ रहा है।

रजत ने नहीं बनने दी दिग्विजय की दीवार

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रजत दलाल, दिग्विजय राठी की दीवार नहीं बनने देते और इसे बार-बार गिरा देते हैं। जिसके चलते दोनों के बीच जबरदस्त झड़प भी हो जाती है। दोनों के बीच की लड़ाई इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि कभी रजत और दिग्विजय के बीच अच्छी दोस्ती थी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *