बिग बॉस 18 में अब तक 39 दिन कंटेस्टेंट ने घर के अंदर बिता दिए हैं। बीते रोज 39वें दिन अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह के बीच जोरदार फाइट देखने को मिली। दोनों ने पहले बहस शुरू की और इसी बहस ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों के बीच हुई फाइट के बाद घर का माहौल काफी गरम हो गया था। बिग बॉस के एंग्री यंग कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा और वाइल्ड कार्ड एंट्री दिग्विजय सिंह के बीच शुरू से ही 36 का आंकड़ा देखने को मिला है। साथ ही करणवीर मेहरा भी शो में रोते हुए नजर आ रहे हैं।
करणवीर मेहरा आज अपनी हकीकत की दास्तां बयां करते नजर आने वाले हैं। बीते रोज के प्रोमो में करणवीर को रोते हुए देखा गया था। जिसके बाद फैन्स ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। करणवीर शो के प्रोमो में रोते हुए ये कह रहे हैं कि मैं अपने दोस्तों के लिए कुछ नहीं कर पाए। करणवीर की शो में सबसे अच्छी दोस्त चुम दरांग भी उन्हें इसी बात को लेकर सुनाती नजर आ रही हैं। इसको लेकर करण का दर्द फूट पड़ता है। हालांकि इस पूरे वाकये का खुलासा आज गुरुवार के 40वें एपिसोड में होगा।
घड़ियाली आंसू या शातिर गेम प्लान?
जियो सिनेमा पर जब बीते रोज इसका प्रोमो प्रसारित हो रहा था तो फैन्स भी इसमें कमेंट्स कर रहे थे। जिसमें फैन्स ने यहां तक कह दिया कि करणवीर वास्तव में भावुक होकर रो रहे हैं या फिर उनका कोई शातिर गेम प्लान है। करणवीर की इमेज बिग बॉस 18 के घर में सबसे डिप्लोमेटिक इंसान की है। करणवीर ने अभी तक किसी से भी सामने से फाइट नहीं की है। करणवीर मेहरा की घर में ज्यादा किसी से गहरी दोस्ती भी नहीं हुई है। हालांकि चुम दरांग के साथ करणवीर की काफी घनिष्टता देखने को मिली और दोनों की दोस्ती लोगों को काफी पसंद भी आई है। करणवीर मेहरा ने बीते रोज टास्क में भी अपने दोस्तों को कोई खास मदद नहीं की थी।