नई दिल्ली (BHU UG Admission 2024). दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत ज्यादातर यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस साल भी देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन सीयूईटी यूजी रिजल्ट के जरिए मिलेगा. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली आवंटन सूची यानी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है. अगर आपने बीएचयू यूजी कोर्स फॉर्म भरा था तो लिस्ट bhucuet.samarth.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
बता दें कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने 17 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे अपने पोर्टल पर बीएचयू यूजी 2024 राउंड 1 कट-ऑफ लिस्ट जारी की थी. अगर आपने बीएचयू यूजी काउंसलिंग राउंड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो जल्द से जल्द इस लिस्ट को चेक करके एडमिशन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दें. इसके लिए आपको बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in के डैशबोर्ड पर लॉगिन करना होगा.
बीएचयू में एडमिशन के लिए फीस कब तक जमा करें?
बीएचयू ने एडमिशन की प्रक्रिया के लिए एक नोटिस जारी किया है. उसमें लिखा है- जिन उम्मीदवारों को पहले चरण में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें बीएचयू में एडमिशन लेने के लिए 20 अगस्त 2024 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक निर्धारित शुल्क जमा करना होगा. जो स्टूडेंट्स तय डेट और टाइम तक फीस जमा नहीं करेंगे, उनकी सीट रद्द कर दी जाएगी. अगर पहली लिस्ट में आपको सीट आवंटित की जा चुकी है तो टाइम पर फीस जमा कर दें.
यह भी पढ़ें- 2 स्टूडेंट्स के एक जैसे मार्क्स होने पर किसे मिलेगी सीट? जानिए DU का खास नियम
बीएचयू में एडमिशन के लिए क्या करना होगा?
1- बीएचयू में एडमिशन के लिए फीस जमा करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा. इसके लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की तैयारी कर लें.
2- बीएचयू में एडमिशन के लिए फीस जमा करने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बीएचयू पोर्टल से अपना आवंटन पत्र डाउनलोड कर लें. यह आगे काफी काम आएगा.
3- रिपोर्टिंग के लिए विश्वविद्यालय या आवंटित कॉलेज द्वारा जारी की गईं गाइडलाइंस का पालन करें. इसमें आपको सभी फॉर्मेलिटीज की जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें- DU की एडमिशन लिस्ट में नाम आने पर क्या करें?
बीएचयू यूजी अलॉटमेंट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
स्टूडेंट्स नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए बीएचयू यूजी प्रथम आवंटन सूची डाउनलोड कर सकते हैं-
1- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर बीएचयू यूजी अलॉटमेंट लिस्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
3- अब लॉगइन क्रेडेंशियल एंटर करें.
4- इतना करते ही आपकी सीट की डिटेल ओपन हो जाएगी.
Tags: Admission Guidelines, Banaras Hindu University, CUET 2024
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 08:08 IST