BBL Live Streaming: बिग बैश लीग की शुरुआत, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE


बिग बैश लीग ट्रॉफी- India TV Hindi

Image Source : GETTY
बिग बैश लीग ट्रॉफी

BBL 2024-25 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टी20 लीग का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। टूर्नामेंट के 14वें सीजन की शुरुआत रविवार 15 दिसंबर से होगी। लीग का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन टीम पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 8 टीमों के बीच पूरे लीग के दौरान कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें 40 मैच ग्रुप स्टेज के दौरान होंगे। ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। जिसके कारण वह टूर्नामेंट के पहले हिस्से के मुकाबलों को मिस करेंगे। हालांकि BGT के खत्म होते ही ये खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ फिर से जुड़ जाएंगे, जब टूर्नामेंट अपने पीक पर होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मेगा टूर्नामेंट को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

BBL 2024-25 की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारियां

  • बिग बैश लीग 2024-25 कब शुरू हो रही है?

बिग बैश लीग 2024-25 का 14वां सीजन रविवार 15 दिसंबर से शुरू होगा। नॉकआउट मैच 21, 22 और 24 जनवरी को खेले जाएंगे और फाइनल 27 जनवरी को खेला जाएगा ।

  • बिग बैश लीग 2024-25 के मैच किस समय शुरू होंगे?

बिग बैश लीग 2024-25 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होंगे। वहीं डबल-हेडर मैच दोपहर 12:35 और 3:35 बजे से शुरू होंगे।

  • आप बिग बैश लीग 2024-25 के मैच टीवी पर लाइव कहां देख सकते हैं?

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर बिग बैश लीग 2024-25 मैचों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

  • आप भारत में बिग बैश लीग 2024-25 के मैच मुफ्त में ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

बिग बैश लीग 2024-25 के मैच भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार एप्लिकेशन और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। ऐसे में आप इन मुकाबलों को फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।

बीग बैश लीग 2024-25 की सभी टीमें

एडिलेड स्ट्राइकर्स

मैट शॉर्ट (कप्तान), फैबियन एलन, जेम्स बाज़ले, कैमरून बॉयस, जॉर्डन बकिंघम, एलेक्स केरी , ब्रेंडन डॉगेट, ट्रैविस हेड, थॉमस केली, क्रिस लिन, हैरी नील्सन, जेमी ओवरटन, लॉयड पोप, ओली पोप, एलेक्स रॉस, डार्सी शॉर्ट, हेनरी थॉर्नटन, जेक वेदरल्ड।

ब्रिसबेन हीट

उस्मान ख्वाजा (कप्तान), टॉम अलसोप, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रायंट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन मैकस्वीनी, कॉलिन मुनरो , माइकल नेसर, जिमी पीरसन, विल प्रेस्टविज, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्वेपसन, कैलम विडलर, पॉल वाल्टर, जैक वाइल्डरमथ, जैक वुड।

होबार्ट हरिकेन्स

नाथन एलिस (कप्तान), इयान कार्लिस्ले, निखिल चौधरी, टिम डेविड, पैडी डूली, जेक डोरान, पीटर हैटज़ोग्लू, शाई होप , वकार सलामखेल, कालेब ज्वेल, क्रिस जॉर्डन, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, मिच ओवेन, बिली स्टेनलेक, मैथ्यू वेड, चार्ली वाकिम, मैक राइट।

मेलबर्न रेनेगेड्स

विल सदरलैंड (कप्तान), जैकब बेथेल, जोश ब्राउन, जेवियर क्रोन, हैरी डिक्सन, लॉरी इवांस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मार्कस हैरिस, मैकेंज़ी हार्वे, हसन खान, नाथन लियोन , फर्गस ओ’नील, केन रिचर्डसन , टॉम रोजर्स, गुरिंदर संधू, टिम सेफ़र्ट, जॉन वेल्स, एडम ज़म्पा ।

मेलबर्न स्टार्स

मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, हिल्टन कार्टराईट, जो क्लार्क, ब्रॉडी काउच, टॉम कुरेन, बेन डकेट, सैम हार्पर, कैम्पबेल केलावे, ग्लेन मैक्सवेल , हैमिश मैकेंजी, जॉन मेरलो, एडम मिल्ने , उसामा मीर, जोएल पेरिस, टॉम रोजर्स, पीटर सिडल, मार्क स्टेकेटी, डग वॉरेन, ब्यू वेबस्टर।

पर्थ स्कॉर्चर्स

एश्टन टर्नर (कप्तान), एश्टन अगर, फिन एलन, महली बियर्डमैन, जेसन बेहरेनडॉर्फ , कूपर कोनोली, सैम फैनिंग, आरोन हार्डी, निक हॉब्सन, मैथ्यू हर्स्ट, जोश इंग्लिस, ब्राइस जैक्सन, कीटन जेनिंग्स, मैट केली, मिच मार्श, लांस मॉरिस, झाई रिचर्डसन , मैथ्यू स्पोर्स, एंड्रयू टाई।

सिडनी सिक्सर्स 

मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, जाफर चोहान, जोएल डेविस, बेन ड्वार्शिस, जैक एडवर्ड्स, अकील होसेन, डैनियल ह्यूजेस, हेडन केर, बेन मैनेंटी, टॉड मर्फी, कुर्टिस पैटरसन, मिच पेरी, जोश फिलिप, जॉर्डन सिल्क, स्टीवन स्मिथ, जेम्स विंस।

सिडनी थंडर

डेविड वार्नर (कप्तान), वेस अगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओली डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैथ्यू गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा।

यह भी पढ़ें

SMAT Final: खिताब के लिए श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार में जंग, जानें कहां और कैसे देखे सकेंगे Live

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर पर गिरी गाज, ICC ने लिया बड़ा एक्शन

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *