Bangladesh GK: क्‍या है बांग्‍लादेश का असली नाम? जान लें ये 10 खास बातें


Bangladesh GK: तख्‍तापलट के बाद बांग्‍लादेश की चर्चा पूरे विश्‍व में है. बांग्‍लादेश के बारे में लोग जानना चाहते हैं. ऐसे में यहां हम आपको बांग्‍लादेश के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जा सकती हैं. ये 10 बातें उनके लिए काफी महत्‍वपूर्ण हैं, जो या तो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो या यूपीएससी (UPSC), एमपीपीएससी (MPPSC), यूपीपीएससी (UPPSC) आदि परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हों.

1-बांग्‍लादेश का आधिकारिक नाम क्‍या है?
– बांग्‍लादेश का ऑफिशियल नाम पीपल्‍स रिपब्लिक ऑफ बांग्‍लादेश है.

2- बांग्‍लादेश में एक व्‍यक्‍ति कितनी बार रह सकता है राष्ट्रपति?
बांग्‍लादेश में ये नियम है कि कोई भी एक व्‍यक्‍ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति के पद पर नहीं रह सकता. हर 5 साल में एक बार राष्ट्रपति का चुनाव होता है.

3- बांग्‍लादेश का राष्ट्रीय फल क्‍या है?
– बांग्‍लादेश का राष्ट्रीय फल कटहल है और राष्ट्रीय वृक्ष आम का पेड़ है. यहां का राष्ट्रीय फूल लिली है.

4- आबादी के मामले में दुनिया में कितने नंबर का देश है बांग्‍लादेश?
– जनसंख्‍या के आधार पर बांग्‍लादेश दुनिया का आठवां सबसे बड़ा देश है. यहां प्रति वर्गकिमी 3000 लोगों की औसत आबादी रहती है.

5- कब आजाद हुआ था बांग्‍लादेश?
– 26 मार्च 1971 को बांग्‍लादेश ने अपनी आजादी की घोषणा की थी. हालांकि बांग्‍लादेश को 16 दिसंबर 1971 को आजादी मिली. बांग्लादेश का संविधान 4 नवंबर 1972 को लागू किया गया.

6- बांग्‍लादेश का राष्ट्रीय खेल क्‍या है?
बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल कबड्डी है. हालांकि बांग्‍लादेश के पास अपनी क्रिकेट टीम भी है.

7- बांग्‍लादेश का राष्ट्रगान किसने लिखा?
-बांग्‍लादेश का राष्ट्रगान रबिंद्रनाथ टैगोर ने लिखा जिसकी लाइनें हैं-‘अमर सोनार बांग्‍ला’.

8- बांग्‍लादेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
-बांग्‍लादेश का सबसे बड़ा शहर वहां की राजधानी ढाका है. ढाका को आबादी समेत कई मामलों में दुनिया का दसवां सबसे बड़ा शहर माना जाता है.

9- सबसे बड़ा समुद्री तट कहां है?
-दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री तट बांग्‍लादेश में ही है. यहां के कॉक्‍स बाजार बीच को दुनिया का सबसे बड़ा कहा जाता है.

10- बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु कौन सा है?
– बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु रॉयल बंगाल टाइगर है.

Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Sheikh hasina, Sonar Bangla



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *