Bangladesh Crisis : वीएचपी का बड़ा बयान, 'अगर केंद्र हमसे कहेगा तो हम संकटग्रस्त बांग्लादेश से…'


भोपाल. विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को केंद्र से हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की. शरणार्थियों की आड़ में ‘जिहादियों’ को वहां से भारत में घुसने से रोकने की भी उन्होंने अपील की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं. हसीना ने अपने शासन के खिलाफ छात्रों के जबर्दस्त प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और वह अपना देश छोड़कर भारत में फिलहाल शरण लिए हुए हैं.

वीएचपी (मध्य भारत प्रांत) के सचिव राजेश जैन ने कहा, ‘हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं, क्योंकि उन्हें सताया जा रहा है और उनके घरों और पूजा स्थलों को तोड़ा जा रहा है. हम केंद्र से मांग करते हैं कि वह पड़ोसी देश में आसान निशाना बने हिंदुओं की रक्षा करे.’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उस देश से शरणार्थियों की आड़ में जिहादी नापाक इरादे से हमारी सीमा में घुसपैठ न कर सकें. विहिप और बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता बांग्लादेश से लगी सीमाओं की रक्षा के लिए सेना और सीमा सुरक्षा बल के साथ खड़ा होने के लिए तैयार है.’

वीएचपी के मध्य भारत प्रांत में मध्यप्रदेश के भोपाल और ग्वालियर संभाग शामिल हैं. इसके मध्य क्षेत्र में मध्यप्रदेश के भोपाल, मालवा और महाकौशल प्रांत (क्षेत्र) और छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं. जैन ने कहा, ‘अगर केंद्र हमसे कहता है, तो हम संकटग्रस्त बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर सुरक्षा बलों को सहायता देने के लिए तैयार हैं.’

उन्होंने दावा किया, ‘विभाजन के समय बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या 32 प्रतिशत थी, जो जिहादियों के उत्पीड़न और दंगों के कारण घटकर मात्र आठ प्रतिशत रह गई है.’

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के लगभग सभी जिलों से संघर्ष और हिंसा की सूचना मिल रही है. विहिप नेता ने दावा किया, ‘कट्टरपंथी श्मशान घाटों को निशाना बना रहे हैं तथा मंदिरों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.’

नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा संसद भंग करने के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया. यूनुस ने एक ऐसी सरकार देने का वादा किया जो अपने नागरिकों को सुरक्षा करे.

Tags: Bhopal news, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *