‘मन मेरा’, ‘तेरा घाटा’ और ‘फिर सुना’ जैसे कई सुपरहिट गानों से अपनी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुके गजेन्द्र वर्मा सोशल मीडिया से पॉपुलर हए हैं। वह हमेशा अपने वायरल गानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं ‘गुड वाइब्स ओनली’ को लेकर चर्चा में बने हुए गजेन्द्र वर्मा दो दिनों से अपने एक बयान की वजह से हॉट टॉपिक बने हुए है। उन्होंने अरिजीत सिंह और सोनू निगम की तुलना करते हुए बताया कि उन्हें किसके गाने का तरीका ज्यादा पसंद है। साथ ही उन्होंने गायक शान की भी तारीफ की है।
सोनू निगम-अरिजीत सिंह को लेकर ये क्या बोल गए सिंगर
गजेन्द्र वर्मा को पहचान Emptiness से मिली थी। अब हाल ही में उन्होंने IndiaTV Showbiz को दिए इंटरव्यू में सॉफ्ट सिंगर्स के बारे में बात की। जब उन से पूछा गया कि हम सॉफ्ट सिंगर्स की बात करते हैं, जिसमें अरिजीत और सोनू निगम दोनों हैं, लेकिन इन दोनों में से आप किसके बड़ी फैन हैं? इस पर गजेन्द्र ने कहा, ‘मुझे लगता है, मैं अरिजीत सिंह को सेलेक्ट करूंगा, अरिजीत सिंह बहुत अलग है, उनका स्टाइल बहुत शानदार है वो एक बेहतरीन सिंगर है, मेरा मतलब है कि सोनू निगम भी शानदार हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अरिजीत सिंह का अपना स्टाइल है।’
गजेन्द्र वर्मा के बयान ने मचाई हलचल
गजेन्द्र वर्मा ने आगे कहा, ‘अरिजीत सिंह एक गाने से दूसरे गाने में इतनी सहजता से बदलाव करते हैं कि यह गाने के आड़े नहीं आता और न ही बीच में आता है। ऐसा नहीं लगता कि वह इस स्टाइल मार रहे हैं, इसलिए मुझे वो ज्यादा पसंद है।’ वहीं जब सिंगर शान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने वो वीडियो देखा है… शान तो शान है, जिसमें वह अरिजीत से कह रहे थे कि वह अपने गाने में बहुत ज्यादा डूब जाते हैं और वह साउंड उनका स्टाइल बन जाता है। दरअसल, मैं सरल हूं मेरा मतलब है, मेरा सरल विचार यह है कि रचनात्मकता में कोई नियम नहीं है। आप हमेशा ऐसे गाने सुनते हैं जो उन्हें पसंद हो और सोनू निगम से ज्यादा लोग अरिजीत सिंह को सुनना पसंद करते हैं।’