Apple के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, सरकारी एजेंसी ने जारी किया अलर्ट


CERT-In Alert, CERT-In advisory, Apple vulnerabilities, iOS security update, iPadOS vulnerabilities- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सरकारी एजेंसी ने जारी की वार्निंग।

अगर आप आईफोन या फिर एप्पल का कोई डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल भारत सरकार की तरफ से आईफोन यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया गया है। भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) ने आईफोन्स के साथ साथ iOS, iPadOS, MacOS, Vision OS और साथ ही SafariOS के लिए वार्निंग भी जारी की है।

CERT-IN ने जारी की वार्निंग

अगर आप iPhone, Macbook जैसे डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए। CERT-IN के मुताबिक इस समय एप्पल के कई सारे डिवाइसेस पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप CERT-IN की वार्निंग को इग्नोर करते हैं तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। 

CERT-In ने साइबर अटैक से बचने के लिए आईफोन्स और दूसरे एप्पल यूजर्स को अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर में तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है। CERT-In के मुताबिक iPhones और एप्पल के कुछ दूसरे डिवाइसेस पर कुछ खामियां पाई गई हैं। इसकी वजह से साइबर क्रिमिनल्स आसानी से आपके फोन का एक्सेस पा सकते हैं और आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं। 

इन OS वर्जन पर बड़ा खतरा

CERT-In की तरफ से एप्पल डिवाइसेस के जिस वर्जन के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें Apple iOS और iPadOS के 18.1.1 और 17.7.2 से पहले के वर्जन, macOS के 15.1.1 से पहले के वर्जन शामिल हैं। इसके अलावा एजेंसी ने Vision OS के 2.1.1 के पहले वर्जन के लिए भी वार्निंग जारी की है। CERT की तरफ से Safari के 18.1.1 वर्जन के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 

अगर आप के एप्पल डिवाइसेस ऊपर बताए गए ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर रहे हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। ये वर्जन्स आपके पर्सनल डेटा को खतरे में डाल सकते हैं। एंजेसी की तरफ से ऐसे किसी भी वजर्न वाले ओएस पर चलने वाले डिवाइसेस को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है। 

यह भी पढ़ें- Jio के 3 प्लान्स ने BSNL-Airtel की बोलती की बंद, डेली मिलेगा 2.5GB हाई स्पीड डेटा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *