Apple ने भारत में लॉन्च किया छोटू Mac Mini, 16GB रैम और दमदार AI फीचर्स से है लैस


Apple Mac Mini 2024- India TV Hindi

Image Source : APPLE
Apple Mac Mini 2024

Apple Mac Mini 2024 भारत में लॉन्च हो गया है। एप्पल का यह पावरफुल PC लेटेस्ट M4 और M4 Pro चिपसेट के साथ आता है। एप्पल का यह अब तक का सबसे कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप डिवाइस है। कंपनी ने दावा किया है कि यह पहला कार्बन न्यूट्रल Mac है। पिछले साल लॉन्च हुए Mac Mini 2023 के मुकाबले यह लेटेस्ट PC 1.8 गुना तेज CPU और 2.2 गुना तेज GPU के साथ आता है। इसके अलावा इसकी खास बात यह है कि एप्पल का यह PC Apple Intelligence फीचर्स से लैस है।

कितनी है कीमत?

Apple Mac Mini 2024 की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। हालांकि, स्टूडेंट्स को यह मिनी PC 49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। एप्पल ने इसका प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है और 8 नवंबर से इसकी सेल शुरू की जाएगी। कंपनी ने इसे दो चिप वर्जन M4 और M4 Pro में लॉन्च किया है। M4 Pro चिप वाले Mac Mini की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है। स्टूटेंट्स को यह 1,39,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।

Apple Mac Mini 2024

Image Source : APPLE

Apple Mac Mini 2024

मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

एप्पल के इस M4 Mac Mini 2024 में तीन थंडरबोल्ट 4 पोर्ट दिया गया है। वहीं, M4 Pro चिप वाले PC में 5 पोर्ट मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसके पोर्ट से 120Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। M4 चिप वाले Mac Mini से 6K रेजलूशन वाले दो और 5K रेजलूशन वाला एक मॉनिटर अटैच किया जा सकता है। वहीं, इसके M4 Pro वाले Mac Mini में तीन 6K रेजलूशन वाले मॉनिटर अटैच किए जा सकते हैं।

एप्पल ने हाल ही में Apple Intelligence वाला MacOS Sequoia 15.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। AI फीचर्स के साथ यूजर्स को ऑन-डिवाइस स्पीच-टू-टेक्स्ट और इमेज जेनरेशन फीचर भी मिलेगा। दिसंबर से यूजर्स को Siri का एडवांस वर्जन मिलेगा। एप्पल के इस छोटू Mac में यूजर्स 3D रेंडरिंग और ऑडियो प्रोसेसिंग बेहद तेज है। इसके अलावा यह मल्टी-थ्रेडिंग कैपेबिलिटीज के साथ आता है। मल्टी-टास्किंग और क्रिएटिविटी के लिए यह दमदार साबित होगा।

यह भी पढ़ें – Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे तगड़े प्रोसेसर वाला फोन, OnePlus, Realme रह गए पीछे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *