Airtel ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, सस्ते रिचार्ज के साथ फ्री दे रहा Zee5 OTT


Airtel, Zee5

Image Source : FILE
एयरटेल, जी5

Airtel के करोड़ों यूजर्स को अब फ्री में Zee5 OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। भारती एयरटेल ने जी एंटरटेनमेंट के साथ Zee5 के लिए नई साझेदारी की है। एयरटेल WiFi यूजर्स को अब फ्री में Zee5 का एक्सेस दिया जाएगा। एयरटेल Xstream Fiber यूजर्स को 699 रुपये या इससे ज्यादा के Wi-Fi प्लान में Zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा। Zee5 के साथ इस साझेदारी के बाद से एयरटेल यूजर्स को 23 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिनमें SonyLIV, ErosNow, SunNXT, AHa आदि शामिल हैं।

Airtel यूजर्स को फायदा

एयरटेल अपने Xstream Fiber प्लान में यूजर्स को पहले से ही Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar जैसे OTT ऐप्स का एक्सेस देता है। Zee5 के जुड़ने से यूजर्स को एक और OTT ऐप का एक्सेस मिलेगा। Airtel Black यूजर्स अपने प्लान के साथ DTH को भी जोड़ सकते हैं। इस तरह से यूजर्स अपने घरों में OTT के साथ-साथ HD टीवी चैनल्स भी देख सकेंगे।

Airtel का 398 वाला प्लान

एयरटेल ने हाल ही में अपने मोबाइल यूजर्स के लिए 398 रुपये वाला प्लान पेश किया है। एयरटेल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है।

हालांकि, यह केवल 5G स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा डेली 100 फ्री SMS समेत अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 28 दिन के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Airtel इसके अलावा 379 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पूरे एक महीने की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे एक महीने के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के पास 349 और 355 रुपये वाले प्लान भी हैं।

यह भी पढ़ें – Jio के 336 दिन वाले सस्ते प्लान का नहीं है कोई तोड़, BSNL में गए यूजर्स झट से आएंगे वापस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *