Airtel के 3 प्लान्स ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, 365 दिन के लिए खत्म होगा रिचार्ज का झंझट


Airtel Best Plan, Airtel Offer, Airtel Offer, Airtel News, Airtel Rs 19999 Plan, Airtel rs 3599 Plan

Image Source : फाइल फोटो
एयरटेल अपने ग्राहकों को कई तरह के सस्ते और महंगे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है।

टेलिकॉम सेक्टर में एयरटेल एक दिग्गज कंपनी है। यूजर बेस के मामले में एयरटेल जियो के बाद दूसरे नंबर पर आती है। देशभर में करीब 38 करोड़ से ज्यादा लोग एयरटेल की सर्विस को इस्तेमाल करते हैं। एयरटेल के पास रिचार्ज प्लान्स का एक लंबा चौड़ा पोर्टफोलियो मौजूद है। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर होने वाली है। हम आपको एयरटेल के 3 सबसे खास रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

एयरटेल अपने करोड़ों ग्राहकों को कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है। कंपनी के पास शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। एयरटेल के पास लिस्ट में कई सारे लॉन्ग टर्म वाले रिचार्ज प्लान्स भी मौजूद हैं। अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा चाहते हैं तो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ जा सकते हैं। 

Airtel का 1999 रुपये का प्लान

एयरटेल के 1999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आप इस प्लान के साथ एक बार में ही पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं। इस प्लान की मंथली कीमत सिर्फ 167 रुपये आती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को इसमें सभी नेटवर्क पर 365 दिनों के लिए अनिलमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही प्लान में कुल 24GB डेटा मिलता है। मतलब आप हर महीने सिर्फ 2GB तक ही हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। 

इस प्लान में आपको एयरटेल एक्सट्रीम के साथ फ्री कंटेंट स्ट्रीमिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही एयरटेल ग्राहकों फ्री हैलो ट्यून्स का भी लाभ मिलता है। अगर आप कम दाम वाला एनुअल प्लान लेना चाहते हैं तो इसकी तरफ जा सकते हैं। 

एयरटेल का 3,599 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए 3599रुपये का एनुअल प्लान भी मौजूद है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर 365 दिनों की अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। मतलब आपको एक बार रिचार्ज कराने के बाद पूरे साल टेंशन फ्री रहना है। यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए भी बेस्ट है जिन्हें डेटा ज्याा चाहिए। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में भी हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। इस रिचार्ज प्लान की मंथली कॉस्ट 300 रुपये आती है। 

एयरटेल का 3999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के पास पोर्टफोलियो में 3999 रुपये का भी एनुअल प्लान मौजूद है। यह कंपनी का सबसे महंगा एनुअल प्लान है। इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा किफायती है जिन्हें डेटा का काम अधिक रहता है। इस प्रीपेड प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं एयरटेल अपने ग्राहकों को इस प्लान में रिवॉर्ड ऑफर के तरह 5GB डेटा एक्स्ट्रा दे रहा है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *