Airtel ने अपने एक सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है, जिससे टेलीकॉम कंपनी के करोड़ों यूजर्स मायूस हो सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS का लाभ मिलता था। एयरटेल ने इस प्लान की वैलिडिटी कम करने के साथ-साथ एक नया प्लान उतार दिया है। जुलाई में टैरिफ हाइक के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कई प्लान बंद कर दिए हैं, जबकि कई प्लान की वैलिडिटी को रिवाइज कर दिया है।
प्लान की घटाई वैलिडिटी
एयरटेल के पास जुलाई से पहले 489 रुपये वाला एक ऐसा ही रिचार्ज प्लान था, जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए था, जो एक से ज्यादा सिम कार्ड रखते थे या फिर फोन का यूज केवल कॉलिंग के लिए करते थे। कंपनी ने अब इस प्लान की वैलिडिटी को घटा कर 77 दिन कर दी है यानी यूजर्स को अब पहले के मुकाबले 7 दिन कम वैलिडिटी मिलेगी।
Airtel के रिवाइज किए गए 489 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 77 दिनों के लिए पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग और कुल 600 फ्री SMS का लाभ दिया जाएगा। इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें कुल 6GB हाई स्पीड डेटा का लाभ दिया जाएगा।
नया रिवाइज प्लान
इस प्लान को रिवाइज करने के बाद कंपनी ने अब 509 रुपये वाला नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग जैसे बेनिफिट्स के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। साथ ही, 6GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है।
टेलीकॉम सेक्टर की अन्य खबर की बात करें तो TRAI ने टेलीकॉम टैरिफ ऑर्डर में संशोधन करते हुए टेलीकॉम कंपनियों को केवल वॉइस और SMS वाले प्लान लॉन्च करने के निर्देश दिए हैं। ट्राई का यह फैसला उन 30 करोड़ फीचर फोन यूजर्स के लिए है, जिन्हें मजबूरी में डेटा वाले महंगे प्लान लेने पड़ते हैं। इसके अलावा दो सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को भी इस नई गाइडलाइंस का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें – 10 रुपये का रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी, TRAI के नए नियम ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को किया हैप्पी