Airport: स्पेलिंग से 'A' हुआ इधर-उधर, पहले हुई तबियत से बेज्‍जती, जाना पड़ा जेल


Airport Diaries: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर स्‍पेलिंग का ‘A’ इधर से उधर क्‍या हुआ, एक पैसेंजर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. पहले एयरपोर्ट सबसे के सामने बेज्‍जती का का सामना करना पड़ा और फिर बात गिरफ्तारी पर आकर खत्‍म हुई. वहीं, जब इस  ‘A’ के इधर से उधर होने को लेकर तफ्तीश हुई तो ऐसा मामला सामने आया, जिसने ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन, दिल्‍ली पुलिस सहित एयरपोर्ट की तमाम एजेंसियों को चौंका दिया.

दरअसल, यह मामला हरियाणा के भिवानी जिले के अंतर्गत आने वाले गोकलपुरा निवासी रिंकू से जुड़ा हुआ है. 21-22 अगस्‍त की रात रिंकू बहरीन होते हुए कुवैत जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर पहुंचता है. चेक-इन प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिंकू ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पर पहुंचता है. वह जांच के लिए अपनी सीमैन बुक और कॉन्टिन्यूस डिस्‍चार्ज सर्टिफिकेट कम सीफेरर आइडेंटिटी डॉक्‍यूमेंट (सीडीसी) इमिग्रेशन ऑफिसर को सौंपता है.

तारीखों से बिगड़ना शुरू हुई बात
जांच के दौरान, इमिग्रेशन ऑफिसर की नजर सीडीसी पर दर्ज तारीखों पर आकर टिक जाती है. दरअसल, सीडीसी में इश्‍यू डेट 15 जुलाई 2024 दर्ज थी, जबकि इंगेजमेंट डेट 12 सितंबर 2022 और 4 नवंबर 2022 दर्ज थी. वहीं, 15 जुलाई 2024 को जारी हुए इसी सीडीसी में डिस्‍चार्ज डेट 26 जून 2023 और अप्रैल 2024 दर्ज थी. सीडीसी में दर्ज इन तारीखों ने इमिग्रेशन ऑफिसर को हैरत में डाल दिया है. इसी बीच, ऑफिसर की निगाह जैसे ही पोर्ट के नाम पर गई, उनका शक पूरी तरह से पुख्‍ता हो गया.

‘A’ हुआ इधर से उधर और फिर…
दरअसल, रिंकू के पास मौजूद सीडीसी में पोर्ट का नाम कांडला दर्ज था, जिसकी स्‍पेलिंग ‘KNDALA’ लिखी हुई थी, जबकि कांडला की सही स्‍पेलिंग ‘KANDLA’ लिखी हुई थी. अब तक इमिग्रेशन ऑफिसर को समझ में आ चुका था कि रिंकू के पास मौजूद सीडीसी और सीमैन बुक फर्जी है और वह गैरकानूनी तरीके से विदेश जाने की कोशिश कर रहा है. रिंकू से प्रांरभिंक पूछताछ के बाद ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने उसे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है.

मामले में अब तक तीन गिरफ्तार
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत पर आरोपी रिंकू के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा S 318(4), 336(3), 340(2) & 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए इंस्‍पेक्‍टर सुमित के नेतृत्‍व में एक स्‍पेशल टीम का गठन किया गया था. इस मामले में, अंकित शेहरावत और अमित कुमार नामक अन्‍य आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा के चरखी दादरी से की गई है. मामले की तफ्तीश फिलहाल जारी है.

Tags: Airport Diaries, Bhiwani News, Crime News, Delhi airport, Delhi news, Delhi police, IGI airport



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *