ABF vs GAW CPL 2024 Match 2 Dream 11 Prediction: कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 12वें सीजन का आगाज 29 अगस्त को एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स के टीम के बीच हुए मुकाबले के साथ हो गया। इस मैच को सेंट किट्स की टीम ने आखिरी ओवर में एक विकेट से अपने नाम किया। वहीं एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम को अब अपने दूसरे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुयाना अमेजन वारियर्स का सामना करना है जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 31 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 पर शुरू होगा। हम आपको इस मुकाबले की बेस्ट ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
दोनों टीमों के इन स्टार खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम 11 टीम में दें जगह
एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और गुयाना अमेजन वारियर्स के बीच सीपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में शाई होप, फखर जमान के अलावा रोमारियो शेफर्ड और शिमरन हेटमायर जैसे विस्फोटक खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। पहले मैच में फखर जमान के बल्ले से 43 रनों की जहां पारी देखने को मिली थी तो वहीं ज्वेल एंड्रयू ने भी 50 रन सिर्फ 30 गेंदों में बना दिए थे। ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को इस मुकाबले के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम में जगह देनी चाहिए। गेंदबाजी में आपके पास पहले मैच में 4 विकेट हासिल करने वाले शमर स्प्रिंगर का ऑप्शन होगा जो फिर से अपना कमाल दिखा सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स – टेडी बिशप, फखर जमान, कोफी जेम्स, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), ज्वेल एंड्रयू, इमाद वसीम, फेबियन एलन, क्रिस ग्रीन (कप्तान), रोशन प्राइमस, शमर स्प्रिंगर, मोहम्मद आमिर।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स – रहमानुल्लाह गुरबाज़, रेमन रीफर, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, आजम खान, रोमारियो शेफर्ड, ड्वेन प्रिटोरियस, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, इमरान ताहिर (कप्तान), शमर जोसेफ।
एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स बनाम गुयाना अमेजन वारियर्स मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम:
शाई होप (उपकप्तान), फखर ज़मान, सैम बिलिंग्स, ज्वेल एंड्रयू, फेबियन एलन, शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड (कप्तान), क्रिस ग्रीन, शमर स्प्रिंगर, मोहम्मद आमिर, इमरान ताहिर।
ये भी पढ़ें
छह दिन में 5 बड़े खिलाड़ियों ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, आखिर क्या है इस फैसले के पीछे की वजह