नई दिल्लीः फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा हमला करते हुए कंगना रनौत ने अपने उस बयान का बचाव किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अधिकतर स्टार्स ‘कार, पैसे और पर्स की बात करते हैं और उनमें से कई पागल, और बेवकूफ हैं।’ कंगना ने कहा, ‘हां, मैंने बिल्कुल ऐसा कहा था और मैं इस पर अडिग हूं। बॉलीवुड वाले क्या शेक्सपियर के बारे में बातें करते हैं? या कला संरक्षण के बारे में बातें करते हैं? जब भी वे मिलते हैं तो गॉसिप करते हैं कि ‘मैंने ये घड़ी खरीदी, ये कार खरीदी… उनमें से कई ड्रग्स, टाडा केस, हवाला, फ्लैश ट्रेड, मी टू जैसा कौन सा केस इनके ऊपर नहीं है? लेकिन बुरा कौन है… मैं। मैंने इंडस्ट्री में 20 साल बिताए हैं।’
रजत शर्मा: आपने करण जौहर को चाचा चौधरी बताया?
कंगना रनौत: मेरी पहली फिल्म 2006 में आई थी। 2014 तक किसी ने मुझे नहीं पूछा। जब 2014 में मेरी फिल्म ‘क्वीन’ हिट हुई, तो सभी ने मुझे अनप्रोफेशनल बताना शुरू कर दिया। जब ‘तनु वेड्स मनु’ ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए तो वे मुझे साइको, चुडैल, डायन, खून पीती है कहने लगे। ये लोग मुझे चैन से नहीं रहने देते। ये लोग जब तक मुझे चैन से नहीं रहने देंगे, तो मैं भी इनके नाक में दम करके रखूंगी।’
रजत शर्मा: आपने रणबीर कपूर को स्कर्ट चेजर बताया?
कंगना रनौत: आप तो ऐसे कह रहे हैं जैसे वो स्वामी विवेकानंद हों!
रजत शर्मा: उन्होंने आपको कोई फिल्म ऑफर की थी?
कंगना रनौत: हां, मेरे घर आ गए थे। ठीक है, इंडस्ट्री में आप किसी को सिंगल आउट नहीं कर सकते कि कौन कितने पानी में है।
रजत शर्मा: आपने आयुष्मान खुराना को चापलूस कहा?
कंगना रनौत: उन्होंने ही मुझ पर अटैक किया था। पहले जब उनके पास काम नहीं था, तो वो मुझे रोल मॉडल कहते थे। शायद चापलूसी करके काम मिला, तो वो बदल गए। इस महान, पुण्य, पवित्र इंडस्ट्री में किसी को किसी से प्रॉब्लम नहीं है, सिर्फ मैं ही एक प्रॉब्लम हूं।