Aadhaar से जुड़ा मोबाइल नंबर भूल गए, मालूम करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


Mobile number linked with aadhar, Mobile number linked with aadhaar, aadhaar, aadhaar card, mobile n- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूजर्स को कई तरह की सर्विस देता है।

आज के समय में देश में आधार कार्ड एक प्रमुख पहचान पत्र बन चुका है। चाहे स्कूल में एडमिशन की बात हो, बैंक में अकाउंट ओपन करना हो या फिर जॉब ज्वाइंनिंग हो हर एक जगह वेरिफिकेशन के लिए अब आधार कार्ड की ही मांग की जाती है। अगर आप किराए पर मकान लेते हैं तो भी आपको आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए देना पड़ता है। अगर आधार कार्ड में कोई डिटेल्स गलत हो जाए तो इससे बड़ा दिक्कत हो सकती है।  

अगर आप किसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो वहां भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आपके काम आसानी से हो सके इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से जुड़ा हो। कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी वजह से नया नंबर लेना पड़ जाता है। कुछ सालों बाद हमें यह ठीक से याद भी नहीं होता कि हमारे आधार से कौन सा नंबर जुड़ा हुआ है। 

अगर आपने भी अपना नंबर बदला है और आपको याद नहीं है कि आधार कार्ड पर कौन सा नंबर जुड़ा हुआ है तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। हम आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से मालूम कर सकते हैं कि आधार कार्ड से कौन सा नंबर जुड़ा हुआ है। 

इस तरह से पता करें मोबाइल नंबर

आपको बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूजर्स को ईमेल और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने की सुविधा देता है। आप अपने फोन से ही घर बैठे खुद से आधार से जुड़े नंबर का पता लगा सकते हैं। 

  1. आधार से जुड़े नंबर का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अबआपको सबसे ऊपर टॉप बार में माय आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. माय आधार में आपको Aadhaar Services का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करें।
  4. नेक्स्ट स्टेप में आपको Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा फिल करके एंटर बटन क्लिक करना होगा।
  6. आपने जो नंबर दिया है अगर वह आधार से लिंक्ड होगा तो इसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर मिल जाएगी। 
  7. अगर नंबर लिंक्ड होगा तो आपको The mobile number you have entered is already verified with our records मैसेज मिलेगा।
  8. अगर आपका नंबर आधार से लिंक्ड नहीं होगा तो आपको The mobile number you have entered does not match with our records मैसेज मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- BSNL 4G SIM को एक्टिवेट करना चाहते हैं? फॉलो करें ये आसान स्टेप्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *