नई दिल्ली. भारतीय खुफिया एजेंसी को चकमा देने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में अपने नापाक मंसूबों को अंजाब देने के लिए आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल चला रही है. दिल्ली से आईएसआईएस के वॉन्टेड आतंकवादी रिजवान की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है. आतंकी रिजवान आईएसआई के आईएसआईएस मॉड्यूल का हिस्सा है. यह भी जानकारी सामने आई है कि रिजवान और गिरफ्तार आतंकियों का हैंडलर पाकिस्तान में मौजूद है.
गुजरात के अक्षरधाम हमले का मास्टर माइंड फरहतुल्ला गौरी आईएसआई के इशारे पर आईएसआईएस का आतंकी मॉड्यूल चला रहा है. फरहतुल्ला गोरी भारत सरकार से घोषित आतंकवादी है. फरहतुल्ला गौरी भारत से फरार होकर पाकिस्तान में छुपा हुआ है और वहीं से आईएसआई की मदद से अपने भारत विरोधी अभियान को चला रहा है. गिरफ्तार आतंकी रिजवान और पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का हैंडलर पाकिस्तान में बैठा मोस्ट वॉन्टेड आतंकी फरहतुल्ला गोरी है.
पुणे मॉड्यूल की बात करें या फिर दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी रिजवान की, दोनों के पीछे यही आतंकवादी फरहतुल्ला गौरी है. एक दिन पहले 8 अगस्त को एनआईए को दिल्ली के दरियागंज निवासी और वॉन्टेड आतंकवादी रिजवान अली के बारे में एक गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उसे दिल्ली पुलिस ने रात 11 बजे दिल्ली के बायोडायवर्सिटी पार्क के पास गंगा बक्श मार्ग के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया. आतंकवादी रिजवान के पास से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस संबंध में दिल्ली के पीएस स्पेशल सेल में एक एफआईआर दर्ज की गई है.
भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश
एक दिन पहले ही एनआईए ने 2047 तक भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश के तहत केरल में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में कथित भूमिका के लिए दो और आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इसी के साथ इस मामले में ऐसे आरोपियों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है, जिनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. इनमें अब्दुल नासर भी शामिल है, जिसकी दो जनवरी 2023 को मौत हो गई थी. इस मामले में अब तक पहचाने गए 71 आरोपियों में से 61 को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा फरार 10 आरोपियों की तलाश जारी है.
Tags: Delhi police, ISIS terrorists, Nia raid, Pakistan ISI
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 16:52 IST