अश्विन ने कर दिया बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा


आर अश्विन- India TV Hindi

Image Source : AP
आर अश्विन

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला सेशन बांग्लादेश के हक में ज्यादा रहा। भारतीय टीम बांग्लादेश के 2 ही बल्लेबाजों को पहले सेशन में आउट कर सकी। दोनों ही विकेट आकाश दीप के खाते में गए। लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 74 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे। 

लंच ब्रेक में बारिश की वजह से थोड़ी देर हुई लेकिन थोड़े इंतजार के बाद मैच एक बार फिर से शुरू हो गया। दूसरे सेशन के आगाज के साथ ही भारतीय कप्तान ने आर अश्विन को गेंद थमाई और इसका नतीजा तुरंत ही देखने को मिला। लंच के बाद अपना दूसरा ओवर फेंकते हुए अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो को 31 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह स्पिनर आर अश्विन ने नया इतिहास रच दिया। नजमुल को आउट करते ही आर अश्विन एशिया में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने हमवतन अनिल कुंबले को पछाड़ा जिन्होंने एशिया में 419 विकेट टेस्ट में चटकाए थे। 

एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

  • 612 – एम मुरलीधरन
  • 420 – आर अश्विन *
  • 419 – अनिल कुंबले
  • 354 – रंगना हेराथ
  • 300 – हरभजन सिंह

आर अश्विन ने नजमुल को LBW आउट किया और इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा LBW विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़ा। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा LBW विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा LBW विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 156 – अनिल कुंबले
  • 149 – मुरलीधरन
  • 138 – शेन वॉर्न
  • 119 – वसीम अकरम
  • 114 – आर अश्विन
  • 113 – ग्लेन मैक्ग्रा
  • 112 – कपिल देव

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *