बॉलीवुड की करीब 138 फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता का गुस्सा गुरुवार को सुबह-सुबह एक विमान कंपनी पर फूट पड़ा। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपना दुखड़ा बताया है। दिव्या दत्ता जब फ्लाइट लेने पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। उन्हें पता चला की फ्लाइक कैंसिल हो गई है, जिसकी उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर उन्हें कोई स्टाफ नहीं मिला जिससे वे मदद ले सकें। इसके उलट दिव्या दत्ता ने बताया कि उनके साथ बदसलूकी भी हुई है। दिव्या ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ये सब बताया है।
क्या बोलीं दिव्या दत्ता?
दिव्या दत्ता ने एक एयरपोर्ट लॉबी का वीडियो शेयर किया है। यहां खाली कुर्सियां हैं और मशीनों के ऊपर लाइटें जगमगा रही हैं। लेकिन यहां आस-पास कोई स्टाफ मौजूद नहीं है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्या दत्ता ने लिखा, ‘सुबह-सुबह इस बुरे अनुभव के लिए शुक्रिया। फ्लाइट को रद्द कर दिया गया और कोई सूचना देना उचित नहीं समझा। एयरपोर्ट के गेट पर लगे बोर्ड में ये जानकारी मिलती है। कंपना का कोई भी स्टाफ एयरपोर्ट पर मदद के लिए नहीं है। साथ ही गेट पर बदसलूकी अलग हो रही है। इस अव्यवस्था के चलते मेरी शूटिंग प्रभावित हुई है और मैं बेहद नाखुश हूं।’ इस एक्सपीरियंस को लेकर दिव्या के फैन्स ने उन्हें सपोर्ट किया है।
138 फिल्मों में काम कर चुकी हैं दिव्या दत्ता
बता दें कि दिव्या दत्ता बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस हैं। दिव्या ने अब तक 138 से ज्यादा फिल्मों, सीरीज और टीवी शो में काम किया है। दिव्या दत्ता हाल ही में शर्मा जी के बेटे नाम के प्रोजेक्ट में नजर आईं थीं। आईएमडीबी के मुताबिक दिव्या के 10 प्रोजेक्ट लाइन में हैं। दिव्या दत्ता ने बीते रोज ही अपना जन्मदिन मनाया है। जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई भी दी थी।