ध्वनि भानुशाली, जिनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अपनी फिल्म की रिलीज के बाद ध्वनि KSKK की टीम के साथ निर्माता लक्ष्मण उटेकर, निर्देशक सौरभ दासगुप्ता और सह-अभिनेता आशिम गुलाटी ने इंडिया टीवी से खास बातचीत के दौरान कई खुलासे किए हैं। एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने न केवल अपनी फिल्म, अपने सह-कलाकारों, निर्देशक के बारे में बात की बल्कि कई अन्य वायरल वीडियो और मुद्दों पर भी खुलकर बात की। ‘कहां शुरू कहां खतम’ से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने वाली ध्वनि भानुशाली ने फिल्म निर्माता फराह खान से जुड़ी एक घटना के बार में पहली बात की जो 2022 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित था।
ध्वनि भानुशाली की फराह खान संग कैसी है बॉन्ड
वायरल वीडियो में ध्वनि और फराह एक आईफा अवॉर्ड्स इवेंट में मौजूद थीं जहां गायिका ने अपना लोकप्रिय सिंगल ‘वास्ते’ गाना शुरू किया था और कुछ सेकंड बाद फिल्म निर्माता ने उनकी पीठ पर हाथ रखा और गायिका ने गाना बंद कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद ध्वनि को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था। वहीं इंडिया टीवी के आर्यमन गौतम के साथ बातचीत के दौरान, ध्वनि ने कहा, ‘मुझे लगता है कि तब भी मैं गा रही थी और कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आपका मन नहीं करता और कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब आप गलतियां करते हैं। हो सकता है कि वो वहीं दिन था जब मेरा मन नहीं कर रहा था और वह मेरी पीठ थपथपा रही थी, लेकिन मैं ये लोगों को जा के नहीं बता सकती और हर कोई सफाई नहीं देने वाला है, इसलिए उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वह जानती है कि मैं प्रतिभाशाली हूं वरना अगर कुछ होता तो वो मेरे साथ फिर से इंस्टाग्राम रील नहीं बनाती।’
ध्वनि ने फराह संग वायरल वीडियो का बताया सच
इस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताऊंगी कि हम अबू धाबी में थे और वहां का मौसम बहुत सूखा था… मैं पहले से ही बीमार थी और मेरे उसी दौरान बिल्कुल एक अलग जगह आ गई थी। इसलिए मैं उस दिन अच्छे से गा नहीं पाई थी।’ आशिम ने बीच में टोकते हुए कहा, ‘मुझे दुख है, लेकिन तुम्हें जस्टिफाई करने की जरूरत ही नहीं है। मुझे लगता है कि जो तुम्हें ट्रोल करते हो वो दोनों फ्रस्ट्रेटेड लोग हैं। अपनी स्क्रीन के पीछे बैठे लोगों को बोलने दो और जहां पे ये आप खड़े होकर गाना गा रही थी वहां ये सब बहुत मुश्किल होता है।’
ध्वनि भानुशाली की पहली फिल्म
सिंगर से एक्ट्रेस बनीं ध्वनि भानुशाली की पहली फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में राकेश बेदी, सुप्रिया पिलगांवकर, राजेश शर्मा और विक्रम कोचर भी लीड रोल में हैं।