दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए ने डी के खिलाफ खेले गए मुकाबले को चौथे दिन 186 रनों से अपने नाम करने के साथ अपनी पहली जीत भी दर्ज की। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में दूसरे राउंड में खेल रही इंडिया ए टीम का इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में इंडिया डी को चौथी पारी में 488 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरी टीम 301 के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें उनके कप्तान श्रेयस अय्यर 41 और इसके अलावा संजू सैमसन 40 रन की ही पारी खेलने में कामयाब हो सके। हालांकि रिकी भुई ने जरूर 113 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।
तनुष कोटियन और शम्स मुलानी रहे इंडिया ए टीम की जीत के हीरो
इस मुकाबले में इंडिया ए टीम को जीत दिलाने में स्पिनर तनुष कोटियन के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी शम्स मुलानी ने अहम भूमिका निभाई। शम्स ने जहां टीम की पहली पारी में अहम मौके पर 187 गेंदों में 89 रनों की पारी खेलने के साथ टीम का स्कोर 290 रनों तक पहुंचने में मुख्य भूमिका निभाई थी तो वहीं तनुष कोटियन ने इस मुकाबले में कुल 5 विकेट अपने नाम किए जिसमें की चार उन्होंने दूसरी पारी में हासिल किए। इसके अलावा शम्स मुलानी भी गेंद से कमाल दिखाने में कामयाब रहे और मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए। इंडिया के लिए इस मैच में बल्लेबाजी में प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेली।
प्वाइंट्स टेबल पर इंडिया बी टीम टॉप पर
इंडिया ए टीम इस मुकाबले में जीत के बाद अब प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं पहली पोजीशन पर इंडिया बी टीम है जिन्होंने अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें एक को उन्होंने 76 रनों से अपने नाम किया है तो वहीं दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था, जिसके बाद उनके 9 अंक हैं और उनका नेट रनरेट -1.0 है। वहीं दूसरे नंबर पर इंडिया सी टीम है जिन्होंने भी एक मैच में जीत जबकि एक मैच ड्रॉ खेला है और उनके भी 9 अंक हैं लेकिन टीम का नेट रनरेट -2.0 है। इस समय प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही इंडिया डी टीम जिन्होंने अब तक अपने दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना किया है।
ये भी पढ़ें
क्विंटन डी कॉक ने CPL 2024 में जड़ा शानदार शतक, इन तीन भारतीय बल्लेबाजों को पछाड़ा