डायमंड लीग के फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा, इतनी मीटर दूर फेंक दिया भाला


Neeraj Chopra- India TV Hindi

Image Source : REUTERS
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Diamond League 2024 final: डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा ने ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने 87.86 मीटर का थ्रो किया। वह दूसरे नंबर पर रहे। नीरज 0.01 मीटर से चैंपियन बनने से चूक गए। ग्रेनेडा का खिलाड़ी उनसे थोड़ा बेहतर साबित हुआ। पहले नंबर पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स रहे। उन्होंने 87.87 मीटर का थ्रो किया। एंडरसन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। जहां भारत के नीरज ने सिल्वर अपने नाम किया था। पेरिस में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा नहीं ले रहे थे। 

नीरज चोपड़ा ने तीसरा थ्रो 87.86 मीटर का फेंका

डायमंड लीग के फाइनल में कुल 7 जैवलिन थ्रोअर हिस्सा ले रहे थे। नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पहला थ्रो 86.82 मीटर का फेंका। इसके बाद उन्होंने दूसरा थ्रो 83.49 मीटर का थ्रो किया। तीसरे दिन में वह कुछ लय में नजर आए और ऐसा लगा जैसे वह चैंपियन बनकर ही रहेंगे। उन्होंने तीसरा थ्रो 87.86 मीटर का फेंका। इसी थ्रो के कारण वह दूसरे नंबर पर पहुंच सके। इसके बाद उनके दो थ्रो 85 मीटर से कम रहे। नीरज ने आखिरी थ्रो 86.46 मीटर का फेंका। 

डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा के सभी थ्रो: 

पहला थ्रो- 86.82 मी


दूसरा थ्रो- 83.49 मी

तीसरा थ्रो- 87.86 मी

चौथा थ्रो- 82.04 मी

पांचवां थ्रो- 83.30 मी

छठा थ्रो- 86.46 मी

(खबर अपडेट हो रही है)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *