ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की तरफ से साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में किसी एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं तो वह विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में जब मिचेल मार्श अनफिट होने की वजह से नहीं खेल सके तो उस स्थिति में हेड ने ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मैच में संभाली, हालांकि कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड के बल्ले से 14 गेंदों में 31 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 2 छक्के भी लगाए। इसी के साथ हेड ने 6 साल पुराने आरोन फिंच के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उसे अपने नाम कर लिया।
एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कंगारू प्लेयर बने हेड
ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी 31 रनों की पारी के दौरान 2 छक्के लगाने के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है, इससे पहले ये रिकॉर्ड आरोन फिंच के नाम पर था जिन्होंने साल 2018 में टी20 इंटरनेशनल में कुल 31 छक्के लगाए थे। हेड साल 2024 में अब तक कुल 33 छक्के लगा चुके हैं। ट्रेविस हेड ने साल 2024 में अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.50 के औसत से 539 रन बनाए हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 178.48 का रहा है, इस दौरान वह 2 बार डक पर भी पवेलियन लौट गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी
ट्रेविस हेड – 33 छक्के (साल 2024)
आरोन फिंच – 31 छक्के (साल 2018)
शेन वॉटसन – 28 छक्के (साल 2012)
ग्लेन मैक्सवेल – 23 छक्के (साल 2018)
मिचेल मार्श – 23 छक्के (साल 2023)
ये भी पढ़ें
Duleep Trophy में मुंबई इंडियंस के प्लेयर ने खोला पंजा, सरफराज और मुशीर को भी बनाया अपना शिकार
Exclusive: ‘माहौल बहुत गर्म था’, जैवलिन थ्रोअर नवदीप ने खोला अपने गुस्से से भरे सेलिब्रेशन का राज