आम सा चेहरा-साधारण कद, फिर भी इस सुपरस्टार से पीछे हैं रजनीकांत-प्रभास, अमिताभ-अक्षय कुमार से भी ज्यादा दिया टैक्स


thalapthi vijay- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
परिवार के साथ थालापति विजय

जब भी साउथ सुपरस्टार्स की बात आती है तो रजनीकांत, प्रभास और जूनियर एनटीआर जैसे कुछ नाम लोगों के दिमाग में घूम जाते हैं। लेकिन साउथ की फिल्मी दुनिया में एक सितारा ऐसा भी है जो आम सा चेहरा और साधारण कद के साथ भी एक्टिंग की दुनिया में राज करता है। इतना ही नहीं इसी सुपरस्टार ने इस साल अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दूसरे सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी भी बन गए हैं। इस सुपरस्टार से ज्यादा टैक्स केवल शाहरुख खान ने दिया है। हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार थालापति विजय की। 22 जून 1974 को साउथ फिल्मों के राइटर और डायरेक्टर एसए चंद्रशेखर के घर जन्मे थालापति विजय का असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में थालापति विजय ने शाहरुख खान के बाद सबसे ज्यादा टैक्स भरा है। इसी के साथ थालापति विजय का नाम सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सितारों में दूसरे नंबर पर है। इतना ही नहीं थालापति विजय ने इस मामले में प्रभास और रजनीकांत जैसे बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है। थालापति विजय तमिल सिनेमा के सबसे मंहगे हीरो माने जाते हैं।

फोर्ब्स की लिस्ट में मिल चुकी है जगह


थालापति विजय साउथ के सुपरस्टार के साथ-साथ सबसे मंहगे एक्टर भी हैं। थालापति विजय ने अब तक 76 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें से कई फिल्मों 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। तमिल भाषा में फिल्में करने के बाद भी थालापति विजय एक ग्लोबल सेलिब्रिटी के तौर पर देखे जाते हैं। थालापति विजय ने अपने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। करीब आधा दर्जन फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद थालापति विजय ने बतौर हीरो काम शुरू किया। देखते ही देखते थालापति विजय सुपरस्टार बन गए। आज थालापति विजय साउथ सिनेमा के सबसे मंहगे सितारों में गिने जाते हैं।

प्रभास और रजनीकांत को छोड़ा पीछे

फॉर्च्यून इंडिया की स्टारकास्ट लिस्ट के मुताबिक साल 2024 में थालापति विजय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सितारों में दूसरे नंबर पर रहे हैं। थालापति विजय ने इस साल 80 करोड़ रुपयों का टैक्स भरा है। शाहरुख खान के बाद ये सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सितारों में दूसरे नंबर पर रहे। सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज में शाहरुख खान 92 करोड़ रुपयों के टैक्स साथ पहले नंबर पर रहे। इसके बाद विजय थालापति ने भी 80 करोड़ रुपयों का टैक्स भरा। वहीं साउथ के प्रभास और रजनीकांत का नाम इस सूची के टॉप-10 से भी बाहर रहा। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *