Rinku Singh: स्क्वाड में शामिल होने के लिए तैयार रिंकू सिंह, इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा


Rinku Singh- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Rinku Singh

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अभी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने वाले ज्यादातर प्लेयर्स दलीप ट्रॉफी में हिस्सा रहे हैं। लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए सभी टेस्ट खिलाड़ियों के 12 सितंबर से अनंतपुर में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी मैचों के अगले दौर से हटने की संभावना है। 

इंडिया-बी में रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्हें इंडिया-बी की टीम में जगह मिल सकती है। इंडिया-बी टीम से  यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और यश दयाल बाहर हो जाएंगे, क्योंकि इन प्लेयर्स को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका मिला है। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सरफराज खान, जो टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वह दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के लिए मैच के लिए इंडिया-बी की टीम के साथ रहेंगे। दलीप ट्रॉफी में दूसरा दौर 12 तारीख से शुरू होगा, जो 15 तारीख तक चलेगा। 

भारत के लिए अभी तक नहीं खेला है टेस्ट मैच

रिंकू सिंह ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 418 रन  और 2 वनडे मैचों में 55 रन बनाए हैं। इसके अलावा 47 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 3173 रन दर्ज हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं। वहीं 57 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 1899 रन बनाए हैं। 

शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा हैं। दलीप ट्रॉफी में ये प्लेयर्स इंडिया-ए टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इंडिया-ए में इन खिलाड़ियों की जगह  प्रतम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और पुलकित नारंग लेंगे। तेज गेंदबाज विधाथ कावेरप्पा के दूसरे दौर के लिए इंडिया ए से इंडिया डी में जाने की संभावना है।

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैचों के लिए संभावित टीमें: 

इंडिया-ए: मयंक अग्रवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी, पुलकित नारंग

इंडिया-बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु मंत्री

इंडिया-सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) , संदीप वारियर

इंडिया-डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) , सौरभ कुमार, विधाथ कावेरप्पा, निशांत सिंधु

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *