Apple के नए आईफोन्स का फैंस को पिछले कई महीनों से बेसब्री से इंतजार था।
Apple iPhone 16 launch Event 2024 Live Updates: आईफोन लवर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। अब से बस कुछ देर बाद टेक जायंट एप्पल (Apple) इस साल का मेगा इवेंट आयोजित करने जा रहा है। एप्पल ‘Its Glowtime’ इवेंट में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगा। एप्पल का यह इवेंट San Fransisco में स्थिति Apple Park में आयोजित करेगा। एप्पल आईफोन लवर्स के लिए कई बड़े ऐलान कर सकता है।
iPhone 16 के लॉन्च से पहले ही इस सीरीज में लॉन्च होने वाले फोन्स को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। कंपनी iPhone 16 सीरीज में चार नए आईफोन्स को मार्केट में उतार सकता है जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। इसके अलावा कंपनी Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE को भी बाजार पर पेश कर सकता है। इवेंट से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहे…