केन विलियमसन के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका, न्यूजीलैंड के सबसे बड़े क्रिकेटर बनने से सिर्फ इतने रन दूर


Kane Williamson- India TV Hindi

Image Source : GETTY
केन विलियमसन

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एक मात्र टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मुकाबला सोमवार, 9 सितंबर से भारत के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्हें सिर्फ 72 रनों की जरूरत है और इसी के साथ वह न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज बन जाएंगे। दरअसल वह इस मैच के साथ ही विलियमसन के पास मौका है कि वह न्यूजीलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने खिलाड़ी बन जाएं।

विलियमसन का अब तक का सफर

केन विलियमसन की गिनती आज के दिन में सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में होती है। विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड को 2021 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। अपने 358 इंटरनेशनल मैचों के करियर में उन्होंने अब तक 18,128 रन बनाए हैं। वह पूर्व कप्तान रॉस टेलर के 18,199 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 72 रन दूर हैं। इस उपलब्धि से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति और भी मजबूत कर लेंगे। वहीं कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।  

रॉस टेलर ने अपने 16 साल के इंटरनेशनल करियर में न्यूजीलैंड के लिए 450 मैच खेले और कुल 18,199 रन बनाए, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 7,683 रन, वनडे में 8,607 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 1,909 रन शामिल हैं। दूसरी ओर, विलियमसन पहले ही टेलर से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8,743 रन, वनडे में 6,810 रन और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2,575 रन बनाए हैं। यह आंकड़े साबित करते हैं कि विलियमसन का प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में बेहद शानदार रहा है।  

विलियमसन के सामने और भी चुनौतियां

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के बाद, केन विलियमसन को उपमहाद्वीप में कुल पांच और टेस्ट मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड की टीम पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी, उसके बाद वह भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी। भारत में पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा पुणे (24-28 अक्टूबर) और तीसरा मुंबई (1-5 नवंबर) में आयोजित होगा। इन आगामी मुकाबलों में विलियमसन के पास अपने रिकॉर्ड को और भी बेहतर बनाने का अवसर होगा।’

यह भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल के बराबर पहुंचा ये बल्लेबाज, अब बांग्लादेश सीरीज में आगे जाने का मौका

आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी के लिए हो सकती है जंग, इरफान पठान के बयान ने मचाई सनसनी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *