पेरिस पैरालंपिक 2024 में हुआ कमाल, बैडमिंटन वुमेंस सिंग्ल्स में भारत ने जीते सिल्वर और ब्रॉन्ज


Murugesan Thulasimathi- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Murugesan Thulasimathi

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल्स में एसयू5 वर्ग में भारतीय शटलर तुलसीमति मुरुगेसन को फाइनल में हार मिली है। इसी वजह से उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा है। इसी इवेंट में मनीषा रामदास ने उसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, उन्होंने डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को 21-12 से हराया। भारत को एक ही इवेंट से दो मेडल मिल गए हैं। 

(खबर अपडेट हो रही है)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *