लॉर्ड्स में बैक टू बैक शतक के बाद जो रूट ने जड़ी खास ‘डबल सेंचुरी’, राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर खतरा


Joe Root- India TV Hindi

Image Source : GETTY
जो रूट

लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में जो रूट ने शतक ठोक नया इतिहास बनाया। रूट ने टेस्ट करियर में अपना 34वां शतक जड़ा और इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। रूट ने एलिस्टर कुक के 33 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। इस शतक की मदद से रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक भी पूरे कर लिए। रूट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 100 – सचिन तेंदुलकर
  • 80 – विराट कोहली
  • 71 – रिकी पोंटिंग
  • 63 – कुमार संगकारा
  • 62 – जैक कैलिस
  • 55 – हाशिम अमला
  • 54 – महेला जयवर्धने
  • 53 – ब्रायन लारा
  • 50 – जो रूट

रूट ने 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 103 रन रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 257 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 483 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए निशान मदुष्का और दिमुथ करुणारत्ने ने पारी का आगाज किया लेकिन 8वें ओवर में ही गस एटकिन्सन ने पहला विकेट झटक लिया। एटकिन्सन ने ओवर की पहली ही गेंद पर निशान मदुष्का को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मदुष्का का कैच जो रूट ने लपका। इसके बाद श्रीलंका को 14वें ओवर में दूसरा झटका लगा। इस बार विकेट ओली स्टोन को मिला लेकिन कैच एक बार फिर जो रूट ने पकड़ा। इसके साथ ही जो रूट ने फील्डिंग में नया कीर्तिमान रच दिया।

रूट ने फील्डिंग में रचा नया कीर्तिमान

दरअसल, जो रूट ने 2 कैच लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 कैच पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट में 200 कैच लेने वाले पहले इंग्लिश फील्डर जबकि दुनिया के महज चौथे फील्डर बन गए हैं। रूट से पहले राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस ने ये मुकाम हासिल किया था। अब टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के रिकॉर्ड से रूट सिर्फ 11 कैच दूर हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले फील्डर

  • 210 – राहुल द्रविड़ (301 पारी)
  • 205 – महेला जयवर्धने (270 पारी)
  • 200* – जो रूट (275 पारी)
  • 200 – जैक कैलिस (315 पारी)
  • 196 – रिकी पोंटिंग (328 पारी)

यह भी पढ़ें:

जो रूट का धमाकेदार सैकड़ा, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी; ऐसा करने वाले बने महज तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज

क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट? अब सिर्फ इतने रनों की जरूरत

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *