क्या है Jio Phone Call AI सर्विस? कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन करना होगा चुटकियों का खेल


Jio Phone call AI, What is Jio Phone call AI, Jio Phone call AI Features, Reliance Jio, Reliance Jio- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
रिलायसं जियो ने लॉन्च की धांसू सर्विस।

दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक खास एआई सर्विस को पेश किया है। जियो की तरफ से AI Phone Call फीचर पेश किया गया है। जियो का एआई फोन कॉल फीचर यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन जैसी बेहतरीन सुविधा देता है। जियो ने इस सर्विस को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एनुअल मीटिंग के दौरान पेश किया। 

आपको बता दें कि जियो का Jio Phone call AI फीचर करोड़ों यूजर्स के लिए डेली रूटीन में आने वाले फोन कॉल्स में एआई को एंटीग्रेट करता है। जियो के मुताबिक इस एआई फीचर में यूजर्स को कई तरह की बेहतरीन सर्विसेस मिलने वाली हैं। Jio Phone call AI कई सारे कामों को बेहद आसान बना देगा। 

कॉल रिकॉर्डिंग की होगी सुविधा

जियो के मुताबिक इस फीचर की मदद से यूजर्स फोन कॉल को अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट करके उसे रिकॉर्ड कर सकेंगे। JioPhonecall AI फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद यूजफुल होने वाला है जो अलग-अलग भाषाओं में बात करना चाहते हैं या फिर दूसरी भाषा में हो रही बात को समझना चाहते हैं। Jio Phone call AI के जरिए यूजर्स दूसरी भाषा को अपनी मातृभाषा में बदल सकेंगे। 

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने Jio Phone call AI फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह काफी यूनिक फीचर है और इसकी मदद से यूजर्स किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे और साथ ही उसे स्टोर भी कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी कॉल को आटोमैटिकली टाइप भी कर सकेंगे। 

JioPhonecall AI फीचर को इस तरह से करें यूज

  1. Jio Phone call AI में यूजर्स को रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा मिलती है। इसमें किसी भी भाषा को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए कॉल के दौरान जियो फोन कॉल एआई नंबर 1-800-732673 ऐड करना पड़ेगा। 
  2. इस नंबर को ऐड करते ही यूजर्स को जियो की तरफ से वेलकम मैसेज मिलेगा। इसके बाद यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड और उसे ट्रांसक्राइब करने के लिए #1 को दबाना होगा। 
  3. अगर आप कॉल के बीच में ट्रांसक्रिप्शन को रोकना चाहते हैं तो आपको #2 नंबर डायल करना होगा। इसे फिर से स्टार्ट करने के लिए #1 नंबर दबाना होगा। 
  4. आपको इस बात को ध्यान रखना होगा कॉल खत्म होने के बाद जियो फोन कॉल एआई को बंद करने के लिए आपको #3 नंबर दबाना होगा। 
  5. आपको बता दें कि जियो ने इसमें ट्रांसपैरेंसी का भी ध्यान रखा है। कॉल रिकॉर्ड होने पर कॉलर को भी यह जानकारी मिलेगी की उसकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Virtual ID क्या होती है? आधार के बिना ही हो जाएंगे सारे काम, जानें इसे बनाने का तरीका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *