Women T20 World Cup: रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने वाली धाकड़ ऑलराउंडर की 2 साल बाद टीम में एंट्री


Deandra Dottin- India TV Hindi

Image Source : GETTY
डिएंड्रा डॉटिन

वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक और बड़ी टीम का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज ने UAE में 3 अक्तूबर से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में रिटायरमेंट वापस लेने वाली दिग्गज ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को भी जगह दी गई है। डिएंड्रा पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने T20I में शतक लगाने का बड़ा कारनामा किया था। उन्होंने 2010 T20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ खिलाफ ये बड़ा कीर्तिमान रचा था।

डिएंड्रा डॉटिन ने साल 2022 में टीम के कल्चर और माहौल से निराश होकर रिटायरमेंट ले लिया था जिससे क्रिकेट जगत को काफी हैरानी हुई थी। हालांकि 2 साल बाद ही उन्होंने रिटायरमेंट वापस लेने का बड़ा ऐलान कर दिया था। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला किया। T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहले बांग्लादेश में आयोजन होना था लेकिन अब UAE इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेरमेन कैम्पबेल (उप-कप्तान), आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन, कियाना जोसेफ, शमिला कॉनेल, स्टेफनी टेलर, जैडा जेम्स

(खबर अपडेट की जा रही है।)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *