BSNL ने यूजर्स की करा दी मौज, 400 रुपये से कम में 5 महीने के लिए खत्म हुई टेंशन


BSNL Rs 397 Plan, BSNL Offer, BSNL News, BSNL Plan, BSNL Under 400 Plan, Tech news- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए लाया धमाकेदार ऑफर वाला रिचार्ज प्लान।

प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले ने BSNL की मौज करा दी है। हजारों लाखो लोग BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा चुके हैं और लगातार यह सिलसिला जारी है। देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी अब अपने सस्ते और किफायती प्लान्स से यूजर्स की मौज करा रही है। BSNL लगातार ऐसे प्लान्स ला रही है जिससे ग्राहकों को कम खर्च में अधिक सुविधाएं मिल सकें।

BSNL तेजी से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है और साथ ही कंपनी नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए 4G पर भी तेजी से काम कर रही है। कंपनी ने अब तक 25000 से ज्यादा टॉवर्स भी इंस्टाल कर लिए हैं। BSNL को पटरी में लाने के लिए सरकार भी प्रयासरत है। 2024-25 के बजट में सरकार ने 83000 करोड़ रुपये फंड का ऐलान भी किया है। इससे बीएसएनएल को बड़ी मदद मिलने वाली है। 

400 रुपये से कम में दूर होगी टेंशन

अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए आज की खबर काम की होने वाली है। हम आपको BSNL का एक ऐसा रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं जो 400 रुपये से कम कीमत में आता है। यह सस्ता किफायती प्लान एक बार में ही आपको 5 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर देता है। 

आपको बता दें कि BSNL की लिस्ट में 397 रुपये का एक धांसू रिचार्ज प्लान मौजूद है। कंपनी का यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा शानदार है जो सेकंडरी सिम के तौर पर BSNL को इस्तेमाल करते हैं। बीएसएनएल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में आपको 5 महीने मतलब पूरे 150 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 

यूजर्स को मिलते हैं धांसू ऑफर

अगर बीएसएनएल के इस 397 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें आपको शुरुआती 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। आप किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉल कर सकते हैं। हालांकि कंपनी यूजर्स को 150 दिनों तक फ्री इनकमिंग कॉल्स की सुविधा इसमें देती है। मतलब इस प्लान को खरीदने के बाद आप नंबर बंद होने की टेंशन से फ्री हो जाएंगे। 

फ्री आउटगोइंग कॉल्स की ही तरह शुरुआती 30 दिनों के लिए इसमें आपको 60 GB इंटरनेट डेटा दिया जाता है। आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको सिर्फ 40Kbps की स्पीड मिलेगी। आपको बता दें कि प्लान में आपको शुरुआती 30 दिनों के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S21 FE में 66% का धमाकेदार डिस्काउंट, खरीदारी के लिए मची होड़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *