DU UG Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 10 कॉलेज कौन से हैं? किन कोर्स की होती है पढ़ाई?


नई दिल्ली (DU UG Admission 2024). दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल है. हर साल लाखों 12वीं पास स्टूडेंट्स डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, किरोड़ मल कॉलेज, हंसराज कॉलेज आदि दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज हैं (Top Colleges in India). देश के टॉप कॉलेज से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज पर नौकरी हासिल करने का मौका भी मिलता है.

अगर आपने दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया है तो डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर सीट अलॉटमेंट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी अब तक सीट अलॉटमेंट की दो लिस्ट जारी कर चुका है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स का पहला सेमेस्टर 29 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द एडमिशन की फॉर्मेलिटी पूरी कर लें.

Top Colleges in Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज
दिल्ली यूनिवर्सिटी एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके बिना डीयू के किसी भी कॉलेज में सीट नहीं मिलेगी. NIRF रैंकिंग 2024 के हिसाब से जानिए (Top Colleges NIRF Ranking 2024), दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज कौन से हैं-

कॉलेज का नाम NIRF रैंकिंग 2024
हिंदू कॉलेज 1
मिरांडा हाउस 2
सेंट स्टीफेंस कॉलेज 3
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज 5
किरोड़ मल कॉलेज 9
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन 10
हंसराज कॉलेज 12
देशबंधु कॉलेज 16
आचार्य नारायण देव कॉलेज 18
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स 19

1. हिंदू कॉलेज, दिल्ली
हिंदू कॉलेज देश का टॉप कॉलेज है. यहां ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से जुड़े कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. कोर्स : हिंदू कॉलेज में बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, फिजिक्स जैसे कुल 16 विभाग हैं. आप इनमें से किसी में भी BA, BA Hons, BSc Hons जैसे कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

2. मिरांडा हाउस, दिल्ली
मिरांडा हाउस में सिर्फ लड़कियों को एडमिशन मिलता है. यहां ह्यूमैनिटीज में बंगाली, हिंदी, संस्कृत, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन जैसे 12 विषय हैं. वहीं, साइंस में केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस और फिजिक्स जैसे 6 विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं. कोर्स : मिरांडा हाउस के BA, BSc लाइफ साइंसेज, BSc फिजिकल साइंसेज एंड कंप्यूटर साइंस जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.

3. सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली
NIRF रैंकिंग 2024 में सेंट स्टीफेंस कॉलेज को तीसरे नंबर पर रखा गया है. डीयू के टॉप कॉलेज में आप केमिस्ट्री, हिंदी, हिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश जैसे 13 विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं. कोर्स : इन सभी विभागों के BA Hons, BSc Hons, BA प्रोग्राम जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. यहां का जर्नलिज्म कोर्स भी काफी लोकप्रिय है.

4. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के विभिन्न कोर्सेस की पढ़ाई कर सकते हैं. कोर्स : यहां बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, पॉलिटिकल साइंस, स्पोर्ट्स, जूलॉजी जैसे 15 विभाग हैं. आप इनमें से किसी के भी BA, BA Hons, BSc Hons कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

5- किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में से किसी भी स्ट्रीम की पढ़ाई कर सकते हैं. कोर्स : इस कॉलेज से केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, कॉमर्स, इंग्लिश, भूगोल, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, उर्दू जैसे 19 विभागों के BA, BA Hons, BSc Hons, BCom Hons कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

Tags: Delhi University, Government College, University education



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *