अजमेर-दिल्ली हाईवे पर टकराए 2 ट्रेलर और 1 टैंकर, एक के चालक-परिचालक जिंदा जले


हीरालाल सैन.

जयपुर. जयपुर के ग्रामीण इलाके में आज तड़के अजमेर-दिल्ली हाईवे पर खौफनाक सड़क हादसा हो गया. यहां बगरू थाना इलाके में इस हाईवे पर तीन वाहनों की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. यहां दो ट्रेलर और दूध से भरा एक टैंकर आपस में टकरा गए. इससे एक ट्रेलर में आग लग गई. इससे उस ट्रेलर के चालक और परिचालक जिंदा जल गए. वहीं दूध का टैंकर पुल पर लटक गया. हादसा होते ही वहां हड़कंप मच गया. बाद में पुलिस और दमकलों ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला.

जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार तड़के बगरू थाना कट के पास हुआ. वहां दो ट्रेलर और दूध से भरा एक टैंकर आपस में भिड़े तो तेज धमाके की आवाज आई. बाद में दूध का टैंकर बकाबू होकर वहां पुल पर लटक गया. जबकि दोनों ट्रेलर आपस में उलझ गए. इससे ट्रेलर में धमाके के साथ आग लग गई. इससे उसके चालक और परिचालक उसमें फंस गए. वे दोनों की ट्रेलर में जिंदा जल गए.

हाईवे पर लग गया तगड़ा जाम
हादसे की सूचना मिलते ही बगरू पुलिस और दमकलें मौके के लिए दौड़ पड़ी. लेकिन तब तक हालात हाथ से निकल चुके थे. ट्रेलर में लगी आग इतनी भंयकर थी कि वह दमकलों के काबू नहीं आई. इस हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रुक गया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. दमकलों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

शवों को निकालने में करीब चार घंटे समय लग गया
दोनों ट्रेलर इस कदर एक दूसरे में उलझे थे कि उनमें से शवों को निकालने में करीब चार घंटे समय लग गया. बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाकर यातायात बहाल करवाया. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया. हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 11:49 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *