प्रकाशम (आंध्र प्रदेश). पुलिस ने रविवार को बताया कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक महिला ने एक शख्स पर रसोई के चाकू से हमला किया और उसके निजी अंगों को घायल कर दिया. पीड़ित की पहचान बिहार निवासी विजय कुमार यादव के रूप में हुई है, जो पिछले चार महीने से अपनी लिव-इन पार्टनर सीता कुमारी के साथ रह रहा था.
चूंकि यादव की पत्नी उनके साथ नहीं रहती थी, इसलिए वह अपनी कमाई का सारा पैसा उसे भेज देते थे, जिससे सीता जाहिर तौर पर परेशान हो जाती थी. पुलिस ने कहा कि सीता ने पीड़ित की आंखें और हाथ बांध दिए, उसका मोबाइल फोन छीन लिया, उसके गुप्तांगों पर हमला किया और घर छोड़ने से पहले मालिक को बता दिया.
महिला इस बात से भी परेशान थी कि विजय उसकी अच्छी तरह से देखभाल नहीं कर रहा था, जिसके बाद उसने सोते समय उस पर हमला कर दिया. विजय ने आजीविका कमाने के लिए तोर्रागुडीपाडु गांव में डेयरी विक्रेता के तौर पर काम किया था. विजय और सीता दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, “सीता कुमारी और विजय यादव पिछले चार महीने से यहां रह रहे थे. महिला ने विजय के गुप्तांगों पर हमला किया और मालिक को घटना की जानकारी देकर चली गई. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि क्या गलत हुआ.” विजय ने कहा, “मैं अपनी कमाई हुई रकम घर भेज देता था और सीता इससे नाखुश थी. खाना खाने के बाद जब मैं सोने गया तो सीता ने मुझ पर हमला कर दिया.”
इसी तरह की एक घटना में, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 26 वर्षीय महिला ने शादी से इनकार करने पर अपने प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया और उसके निजी अंगों को घायल कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना 16 अगस्त को भिवंडी में हुई थी.
Tags: Andhra Pradesh
FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 19:51 IST