सच‍िन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाला टीचर, क‍िए ऐसे काम, बना दिए 20 ग‍िनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड


सच‍िन तेंदुलकर के नाम क्र‍िकेट में अनग‍िनत रिकॉर्ड हैं, जिन्‍हें लांघना तो दूर, उसके नजदीक पहुंचना भी बड़ी बात है. लेक‍िन जेएनयू के एक कंप्‍यूटर टीचर ने कुछ ऐसा क‍िया है, जो हैरान करने वाला है. उन्‍होंने स‍च‍िन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ते हुए 20 ग‍िनीज बुक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स अपने नाम कर ल‍िए हैं.

हम बात कर रहे जेएनयू में काम कर चुके विनोद कुमार चौधरी की. दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर गांव के रहने वाले विनोद चौधरी ने टाइपिंग के क्षेत्र में कमाल करते हुए 20 ग‍िनीज बुक रिकॉर्ड्स अपने नाम क‍िए हैं. आंखों पर पट्टी बांधकर सबसे तेज टाइपिंग करने से लेकर, मुंह पर छड़ी रखकर टाइप करने तक उनके नाम कई अद्भुत रिकॉर्ड हैं. वे नाक से अक्षर टाइप कर लेते हैं. इतना नहीं, इतनी तेज टाइप करते हैं क‍ि विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है.

सच‍िन के हाथ से अवार्ड पाने की तमन्‍ना
43 साल के विनोद चौधरी ने हाल ही में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम क‍िया. पांच सेकेंड में आंखों पर पट्टी बांधकर उन्‍होंने टाइप कर डाले. तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाले विनोद ने कहा, रिकॉर्ड बनाने की प्रेरणा उन्‍हें सच‍िन तेंदुलकर से ही मिली. उन्‍होंने कहा, मैं सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और हमेशा से ही अपने देश को उनकी तरह गौरवान्वित करना चाहता था. मेरा सपना है कि मैं अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के हाथों से 20वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करूं. वो बचपन से ही मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं और मैं उनके शानदार रिकॉर्ड को पार करना चाहता था.”

सच‍िन के नाम 19 रिकॉर्ड
विनोद चौधरी ने कहा, मुझे यकीन है कि सचिन को भी इस बात पर गर्व होगा कि एक भारतीय ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विनोद चौधरी के नाम मार्च 2023 में क्रिकेट के ग्लव्स पहनकर 11.34 सेकंड में अल्‍फाबेट को उल्टा टाइप करने का सबसे तेज समय का रिकॉर्ड भी दर्ज है. गिनीज बुक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सच‍िन के नाम ग‍िनीज बुक के 19 रिकॉर्ड दर्ज हैं.

Tags: Delhi latest news, Guinness World Record, Sachin teandulkar



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *