मौसम बदला करवट, दिल्ली-NCR में आज बारिश के आसार, UP-बिहार के लिए IMD का अलर्ट


Aaj Ka Mausam: दिल्ली में 12 साल बाद ऐसा हुआ, जब अगस्त में लागातार 20 दिनों तक बारिश हुआ, लेकिन 21 के बाद मानों बारिश पर ब्रेक लगा दिया हो. मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि अगस्त के बाकि बचे दिनों में बारिश की बहुत कम ही संभावना है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में इस मानसून में बारिश कम हुई. आईएमडी ने बताया कि मानसून का टर्फ अपने ऑरिजिनल पोजिशन पर है, जिसके वजह उत्तर भारत में जमकर बारिश हुई, दिल्ली में भी. बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ पहाड़ी इलाकों में भी जमकर बारिश हुई.

आईएमडी ने दिल्ली के मौसम काफी बदलाव हुआ है. अभी बारिश की संभावना नहीं है. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहने और हल्की हवा के कारण कारण दिन का तापमान बढ़ गया है. इस महीने में पहली बार दिल्ली में तापमान 36°C को पार कर गया. अधिकतम तापमान 36.2 °C रिकॉर्ड किया गया. यह इस महीने के सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. आज भी मौसम के ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है. लेकिन, बाद में मौसम की स्थिति में कभी भी बदलाव हो सकता है.

अगले 24 घंटे में यहां होगी भरपूर बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिमी असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तर आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

नॉर्थ भारत सहित तटीय भारत में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान- निकोबार द्वीप और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के कुछ, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश के लौटने आसार हैं.

Tags: Delhi weather, IMD predicted



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *