Who is Miles Routledge: भारत और अफ्रीका के खिलाफ पहले नस्लवादी टिप्पणी कर विवाद में आ चुका ब्रिटेन का यूट्यूबर माइल्स रूटलेज का कहना है कि ब्रिटेन के हितों और मामलों में टांग अड़ाने वाले पर वह परमाणु बम गिरा देगा. एक अन्य पोस्ट में वह भारतीय लहजे का मजाक भी उड़ाता है और कहता है- ‘भारतीय मुझे खोजने की धमकी देता है पर यह उल्टा पड़ता है.’
माइल्स रूटलेज नाम के यूके यूट्यूबर ने भारत के खिलाफ यह जहर एक मीम वीडियो के जरिए उगला फिर इसे एक्स पर अपलोड कर दिया. वीडियो में अमेरिका में छिपे हुए साइलो से कथित परमाणु मिसाइलों को निकलते हुए और दुनिया भर में परमाणु युद्ध को दिखाया गया था. वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा- ‘जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा, तो मैं ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति पर साफ चेतावनी के तौर पर परमाणु साइलो खोल दूंगा.
माइल्स रूटलेज का एक्स अकाउंट
तालिबान ने हिरासत में लिया तो बोला- मजेदार छुट्टियां
यूट्यूबर माइल्स रूटलेज का अकाउंट लॉर्ड माइल्स के नाम से है. 126,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर वाला यह आदमी तालिबान के कब्जे के दौरान अफगानिस्तान में फंसा था और तब यह पहली बार 2021 में चर्चा में आया था. रूटलेज को डेंजर टूरिस्ट के नाम से भी लोग जानते हैं. 2023 में अपनी तीसरी यात्रा पर रूटलेज को तालिबान खुफिया विभाग ने आठ महीने तक हिरासत में रखा था. इस यूट्यूबर ने इसे एक एक्सपीरियंस कहा औऱ कहा कि यह उसकी ‘सबसे ज्यादा आनंददायक छुट्टियां’ थीं. मगर भारत के मामले पर वह एक के बाद एक टिप्पणी कर रहा है. उसके खिलाफ बोलने वाले लोगों का भी वह मजाक बना रहा है और बुरी तरह से जवाब दे रहा है.
भारत पर की नस्लवादी टिप्पणियां और…
इसी साल रूटलेज ने भारत और अफ्रीका को निशाना बनाकर नस्लवादी टिप्पणियां कीं. उसके भड़काऊ व्यवहार की निंदा तो होती है लेकिन वह चर्चा में बने रहने का कोई न कोई तरीका ढूंढ लेता है. उसे एक ट्रोल से धमकी भरे डीएम मिले. विवाद को और बढ़ाते हुए उसने एक पोस्ट में भारतीय लहजे का मजाक उड़ाया और लिखा, सार ओके लॉर्ड सार गुड लक सार हाहा सार.. उसने लिखा- भारतीय मुझे खोजने की धमकी देता है, यह उल्टा पड़ता है.
Tags: India britain, Nuclear weapon, World news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 08:26 IST