नाइजीरिया से आई, दिन में जमकर की लेती थी क्‍लास फिर, सच्‍चाई जान पुलिस भी शॉक


हाइलाइट्स

नाइजीरियाई महिला को पंजाब पुलिस ने अरेस्‍ट किया है.वो जालंधर की नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है.उसके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिला है.

नई दिल्‍ली. भारत में अफ्रीकी मूल के लोगों की अच्‍छी खासी भरमार है. कोई पढ़ाई तो कोई अच्‍छी नौकरी की तलाश में भारत में आता है. इसी बीच कुछ लोग ऐसा भी हैं जो भारत आने के बाद अवैध तरीके गतिविधियों का हिस्‍सा बनकर कम समय में ज्‍यादा रुपये कमाने की कोशिश करते हैं. ताजा मामला पंजाब के पटियाला में सामने आया, जहां एक नाइजीरियाई महिला स्‍टूडेंट को ड्रग्‍स के साथ अरेस्‍ट किया गया है. पुलिस के मुताबिक यह महिला पढ़ाई के साथ-साथ पार्टटाइम काम के रूप में ड्रग्‍स बेचती थी.

पटियाला जिले के राजपुरा से इस नाइजीरियाई लड़की को अरेस्‍ट किया गया. वो जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ती है और वह वहां ड्रग्स ले जाकर बेचती थी. डीएसपी हरमनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि बदमाशों और गुंडों को पकड़ने के लिए मुख्य जीटी रोड (राजपुरा से सरहिंद रोड) के सामने एजीएम रिसोर्ट बसंतपुरा में नाकाबंदी की गई थी. इसी बीच एक संदिग्ध नाइजीरियाई लड़की बस या किसी अन्य वाहन के जरिए पंजाब में दाखिल होने की फिराक में खड़ी थी.

यह भी पढ़ें:- सुबह-सुबह, चोरों ने कर दिया ऐसा कांड, मेट्रो स्‍टेशनों पर लग गई लंबी-लंबी कतारें, DMRC को देनी पड़ी सफाई

पुलिस को देखकर भागने लगी युवती
तभी वह नाकाबंदी पर खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गई और वाहन से उतरकर वापस भागने लगी. पुलिस पार्टी ने उसे काबू कर लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पार्टी ने नाइजीरियन लड़की का नाम पूछा तो उसने घबराते हुए बताया कि वह जालंधर यूनिवर्सिटी में पढ़ती है और उसका नाम बर्निस चालेमा है. वह फिलहाल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर, पटियाला में रहती है और नशीला पदार्थ बेचती है.

भाई भी नेश के केस में जेल में बंद
कांस्टेबल परमजीत कौर ने जब गिरफ्तार छात्रा की जांच की तो उसके बैग में कोड्रिल-टी नशीली दवाओं की 45 शीशियां बरामद हुईं. पूछताछ में छात्रा ने यह भी बताया कि उसका भाई यूनिवर्सिटी में पढ़ता था और वहीं नशा बेचता था, जो अब कपूरथला जेल में बंद है. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि छात्रा को गुरुवार को सदर राजपुरा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया था.

Tags: Crime News, Drug peddler, Patiala news, Punjab news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *