Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में सीबीआई ने कोर्ट से मामले की आगे की जांच के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मांगी थी. हत्या के मेन आरोपी संजय रॉय समेत आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसपिल संदीप घोष के अलावा पांच और लोगों पर यह टेस्ट इस समय किया जा रहा है. सात लोगों पर पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है उनमें चार डॉक्टर और एक वॉलंटियर शामिल हैं.
ये चार डॉक्टर भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में कार्यरत ट्रेनी डॉक्टर हैं और ये वहीं हैं जिन्होंने उस रात घटना से पहले पीड़ित के साथ कथित तौर पर खाना खाया था. कुल 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है. इनमें सजंय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट जेल में ही हो रहा है जबकि संदीप घोष समेत अन्य का यह टेस्ट सीबीआई के दफ्तर में हो रहा है.
दरअसल संदीप घोष को लेकर सीबीआई संतुष्ट नहीं हैं. 100 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद भी सीबीआई उनके द्वारा बताई गईं बातों से संतुष्ट नहीं है और उसे लगता है कि घोष कुछ तो छुपा रहे हैं या फिर किसी दवाब में हैं. 16 अगस्त से लेकर अब तक उनसे 9 बार पूछताछ हो चुकी है.
कैसे होता है पॉलीग्राफ टेस्ट?
तीन तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है- पहला न्यूमोग्राफ, दूसरा कार्डियोवैस्कुलर रिकॉर्डर, तीसरा गैल्वेनोमीटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. उंगलियों, सिर, दूसरे हिस्सों को मशीन से जोड़ा जाता है. आरोपी से कई तरह के सवाल किए जाते हैं. पल्स रेट, ब्लड प्रेशर का ग्राफ़ मशीन पर बनता है. ग्राफ में असामान्य उतार-चढ़ाव से सच पता लगाते हैं.
Tags: CBI investigation, Doctor murder, Kolkata News
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 13:14 IST