छा गए बिहार के भैया जी! मुंबई में खरीदी कई प्रॉपर्टी, एक बेचकर कमाया 2.5 करोड़ का मुनाफा


हाइलाइट्स

मनोज बाजपेयी की पत्‍नी ने हाल में एक फ्लैट 9 करोड़ में बेचा. बाजपेयी दंपति ने यह फ्लैट 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले साल बाजपेयी दंपति ने 31 करोड़ का ऑफिस लिया था.

नई दिल्‍ली. बिहार के मशहूर एक्‍टर भैया जी ने मुंबई में कई प्रॉपर्टी में पैसा लगाया है. इसमें एक कॉमर्शियल प्रोजेक्‍ट तो ऐसा है कि जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्‍गज अभिनेताओं ने निवेश किया है. इस एक्‍टर ने एक प्रॉपर्टी साल 2013 में खरीदी थी, जिसे बेचकर 2.5 करोड़ का मुनाफा भी कमा लिया है. उनकी पत्‍नी भी प्रॉपर्टी में बराबर की हिस्‍सेदार हैं. इतना ही नहीं इस एक्‍टर का घर भी करोड़ों का बना हुआ है, फिर भी इनका कहना है कि उन्‍हें मिडिल क्‍लास वाली लाइफ ज्‍यादा पसंद आती है. अब तक तो आप नाम जान ही गए होंगे, अगर नहीं तो हम पूरी जानकारी देते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सत्‍या और शूल जैसी क्‍लास फिल्‍में देने वाले एक्‍टर मनोज बाजपेयी की. मनोज और उनकी पत्‍नी शबाना राजा बाजपेयी ने मुंबई के रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट में पैसा लगाया है. उनका मकसद रियल एस्‍टेट में निवेश कर अच्‍छी-खासी प्रॉपर्टी तैयार करना है. इसी मकसद से मनोज और शबाना ने दक्षिण मुंबई में एक फ्लैट खरीदा था, जिसे बेचकर आज 2.5 करोड़ का मुनाफा कमाया है.

ये भी पढ़ें – मुश्किलों का साथी बना सोना! जरूरतमंदों को दिलाए 7 लाख करोड़, क्‍यों इमरजेंसी में सबसे पहले याद आता है गोल्‍ड

1800 वर्गफुट का फ्लैट 9 करोड़ में
आपको जानकर हैरानी होगी कि मनोज बाजपेयी और उनकी पत्‍नी शबाना ने जिस फ्लैट को 9 करोड़ रुपये में बेचा है, उसका कुल सुपर बिल्‍ट आप एरिया 1800 वर्गफुट से ज्‍यादा नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस फ्लैट कारपेट एरिया 1,247 वर्गफुट बताया जा रहा है, जबकि 240 वर्गफुट की पार्किंग भी मिल रही है. लिहाजा अनुमान है कि इसका कुल एरिया 1800 वर्गफुट के आसपास होगा. बाजपेयी परिवार ने इसे साल 2013 में 6.40 करोड़ में खरीदा था और अब 9 करोड़ में बेचा है तो 2.60 करोड़ का मुनाफा कमाया. यह फ्लैट दक्षिण मुंबई के महालक्ष्‍मी नेबरहुड सोसाइटी में है.

31 करोड़ में खरीदी 4 ऑफिस
मनोज बाजपेयी ने मुंबई के कई रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट में निवेश किया है. पिछले साल ही वह और उनकी पत्‍नी ने ओशिवारा स्थित सिग्‍नेचर बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर 31 करोड़ रुपये निवेश कर 4 ऑफिस यूनिट खरीदी है. Floortap.com के अनुसार, इसके लिए मनोज बाजपेयी ने 1.86 करोड़ की स्‍टांप शुल्‍क भी चुकाया. इस प्रोजेक्‍ट में अमिताभ बच्‍चन, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह और अजय देवगन-काजोल ने भी ऑफिस स्‍पेस खरीदा है.

10 करोड़ के घर में रहता है परिवार
मनोज बाजपेयी ने कई बार अपने इंटरव्‍यू में कहा है कि उन्‍हें मिडिल क्‍लास लाइफ और सुकून पसंद है. हालांकि, उनका परिवार अभी अंधेरी के लोखनवाला इलाके में स्थित ओबरॉय टॉवर के लग्‍जरी अपार्टमेंट में रहता है. NoBrokerHood के अनुसार, बाजपेयी ने यह अपार्टमेंट 2007 में खरीदा था. इसके फ्लोर पत्‍थर और लकड़ी से मिलाकर बनाए गए हैं. अपार्टमेंट में मॉरिशस के आर्टिस्‍ट वाको बायसैक और ईव्‍स डेविड की पेंटिंग लगी है. इस अपार्टमेंट में एक मिनी मल्‍टीप्‍लेक्‍स भी बना है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *