RG Kar Rape-Murder: कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अभी हाल में, 9 अगस्त की घटना वाली रात सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें आरोपी संजय रॉय हॉस्पिटल के चौथे तले पर चेस्ट डिपार्टमेंट की सेमिनार हॉल में जाता दिख रहा है. फुटेज के अनुसार दरिंदा सुबह के 4:03 बजे कॉरिडोर होते हुए क्राइम सीन पर पहुंचता है और लगभग 4 बजकर 32 मिनट पर वहां से बाहर निकलता है. कुछ मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि वह 40 मिनट तक सेमिनार हॉल में था. जब बाहर निकलता है तो वह हड़बड़ाया सा दिख रहा है. फिर वह दोबारा सेमिनार हॉल में अंदर घुसता है और जब बाहर निकलता है तो उसके गर्दन से ‘नेक बैंड’ मिसिंग था. हालांकि न्यूज18 इंडिया इसकी सत्या की पुष्टि नहीं करता है.
आरजी कर हॉस्पिटल का जो नया सीसीटीवी फुटेज आया है. उसमें आरोपी संजय राय चोथे फ्लोर के कॉरीडेर से जाता दिख रहा है. सेमिनार हॉल में जाते समय उसके गले में हेडफोन लगा हुआ था और हाथ में हेलमेट था, लेकिन जब वह बाहर निकला तो उसके गर्दन में हेडफोन नहीं था. पुलिस ने बताया कि हेडफोन डॉक्टर के शरीर के बगल से बरामद किया गया, जिसकी वजह से संजय रॉय की गिरफ्तारी हो पाई. कुछ थ्योरी ऐसी भी हैं कि वह लगभग 40 मिनट तक सेमिनार हॉल में रहा, इसी दौरान उसने जूनियर डॉक्टर से हैवानियत की. यह सीसीटीवी फुटेज संजय के अंदर जाने का जारी किया गया है, लेकिन उसके बाहर निकलने का फुटेज अभी जारी नहीं किया गया है.
आरजी कर हॉस्पिटल के फुटेज में दिख रहे संजय के हावभाव से पता चलता है कि मानों वह पीड़िता डॉक्टर की तलाश कर रहा हो. वह चेस्ट डिपार्टमेंट से जब गुजर रहा था तब वह बाकी के कमरों में झांकते हुए दिख रहा है. मानों उसकी तलाश कर रहा हो. इधर-उधर घुमने के बाद वह सेमिनार हॉल में घुसा, जहां पर ड्यूटी के दौरान जूनियर डॉक्टर रेस्ट करने पहुंची थी.
आरजी टैक्स मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय की पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी इजाजत दे दी थी. वहीं, सीबीआई को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के साथ-साथ 4 अन्य 2 रेजिडेंट, एख ट्रेनी डॉक्टर और वार्ड ब्वॉय की पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मिली है. जांच एजेंसी को दो फिंगर प्रिंट मिले हैं, जहां पर डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी. जींच एजेंसी इन सभी कड़ी को जोड़ते हुए इस केस को सुलझाने में लगी है. हालांकि, पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद कई खुलासे हो सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 07:58 IST