बृजभूषण सिंह यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई.पहलवानों ने पूर्व कुश्ती संघ के चीफ पर गंभीर आरोप लगाए थे.दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की सुरक्षा हटाने के मुद्दे पर जवाब दिया.
नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह से जुड़े यौन शोषण के मामले में शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली पुलिस ने इस दौरान कोर्ट के सामने महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने के संबंध में कंफ्यून की स्थिति पर स्पष्टीकरण दिया. पुलिस ने यह साफ कर दिया कि महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. पहलवान विनेश फोगाट की एक दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है.
बृजभूषण शुक्रवार को खुद कोर्ट रूम में मौजूद थे. पीड़ित की ओर से पेश भावुक चौहान ने जज से अपील की कि कमजोर गवाहों के बयान कक्ष में दायर किए जाएं. बृजभूषण के वकील ने पीड़िता के बयान कक्ष में सुनवाई की मांग वाली याचिका का विरोध किया. कोर्ट ने कहा कि यह पीड़ित पर निर्भर है. यदि वह कमजोर गवाह कक्ष में सहज है, तो उसकी बात वहीं सुनी जाएगी. अगर वह अदालत कक्ष में सहज है, तो बंद कमरे में कार्यवाही का आदेश देंगे.
यह भी पढ़ें:- ‘चंडीगढ़ का नामी स्कूल, 12वीं की छात्रा और’ सामने आया बस ड्राइवर का खौफनाक सच, लाडो की हिम्मत से हुआ पस्त
क्यों ड्यूटी पर नहीं आए सुरक्षाकर्मी?
पहलवानों की सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘पहलवानों को मुहैया कराई गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में हरियाणा पुलिस से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया जाए क्योंकि जिन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है वे आमतौर पर हरियाणा में ही रहते हैं.’’ दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘सुरक्षा में नियुक्त दिल्ली पुलिस के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने इस निर्णय को गलत तरीके से समझा और पहलवानों की सुरक्षा के लिए आज देरी से पहुंचे. इसे सुधार लिया गया है. लगातार सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.’’
Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Rouse Avenue Court, Wrestlers Protest
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 17:00 IST