पाकिस्तान से बांग्लादेश तक टेंशन, भारत के पड़ोसी देश से संबंध पर क्या बोले CDS


नई दिल्ली. भारतीय आर्म्ड फोर्सेस के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने बांग्लादेश में अशांति पर चिंता जताया है. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां उपजे हिंसा के बाद भारत की सीमा पर हजारों लोग मदद के लिए पहुंच गए. इस पर चिंता जताते हुए सीडीएस ने कहा कि भारत के अन्य देशों के साथ लगे सीमा पर तो पहले से ही तनाव है. वह दिल्ली में सैन्य गोला-बारूद पर एक सम्मेलन में बात कर रहे थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान का प्रॉक्सी वॉर बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश को अस्थिर करने की पाकिस्तान की सोची समझी साजिश है.

सीडीएस अनिल चौहान ने कहा, ‘भारत के पास अपनी सुरक्षा चुनौतियां हैं. हमारे पास जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा छेड़ा गया सैडो वॉर है. हाल के महीनों में इसमें अचानक से वृद्धि हुई है. पीर पंजाल रेंज में बहुतायत आतंकवादी एक्टिविटी देखीं जा रहीं हैं. चीन के साथ लंबे समय से चला आ रहा हमारा सीमा विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है.’ उन्होंने काहा कि हमारे सामने दो बड़ी सुरक्षा चुनौतियां पहले से ही मुंह खोले खड़ी हैं. अब हाल में हमारे पड़ोस (बांग्लादेश) में अस्थिरता हमारे लिए चिंता का एक और कारण है.

Liquor Scam: दिल्ली के बाद यहां हुआ शराब घोटाला, डकार गए 19000 करोड़ रुपये, अब ED करेगी जांच

चौहान ने कहा, ‘जब हम अपने चारों ओर देखते हैं तो पाते हैं कि दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है. ग्लोबल जियोपॉलेटिकल एनवायरनमेंट (रूस-यूक्रेन वॉर, इजरायल-हमास वॉर…) में लगातार बदलाव हो रहा है. दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी कई संघर्ष चल रहे हैं, चाहे वो म्यांमार हो, सूडान का क्षेत्र हो या कांगो का. लीबिया, सीरिया, यमन और आर्मेनिया में युद्ध भले ही कुछ समय के लिए शांत हो गए हों, लेकिन वहां स्थाई शांति अभी भी नजर नहीं आ रही है.

गोला बारूद सम्मेलन में पड़ोसी देशों से लगे सीमा पर टेंशन पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश के के पास सुरक्षा संबंधी अनेक समस्याएं हैं. अगर किसी युद्ध में पड़ गया तो उसे लड़ने और आम जनता की जीविका के लिए विदेशी आयात पर निर्भर रहना संभव नहीं है. खासकर ऐसे माहौल में, जहां हमारे पड़ोस के लगभग सभी देश राजनीतिक उथल-पुथल से गुर रहे हैं, साथ ही पूरा विश्व सुरक्षा और अस्थिरता की दौर से गुजर रहा हो.

Tags: Bangladesh, Indian army, Pakistan Terrorist



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *