India Post GDS Result 2024 Declared: भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी भारतीय डाक जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन किए थे, वे भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट आंध्र प्रदेश, पंजाब, असम, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित 12 डाक सर्किल के लिए जारी किया गया है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. मेरिट लिस्ट कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाती है और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन फेज के लिए शामिल होंगे. यह वेरिफिकेशन पदों के लिए उनके चयन की पुष्टि के लिए है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य देशभर के 23 डाक सर्किलों में 44,228 रिक्तियों को भरना है.
India Post GDS Result 2024 ऐसे करें चेक
भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां India Post GDS Result 2024 लिखा हो.
अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
India Post GDS रिजल्ट के बाद आगे क्या है करना
भारतीय डाक जीडीएस का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौर से गुजरना होगा. उम्मीदवारों को अपने मूल डॉक्यूमेंट्स, जैसे जन्म तिथि का प्रमाण, मैट्रिकुलेशन मार्कशीट, पहचान प्रमाण और कोई भी लागू प्रमाण पत्र (जैसे, जाति, विकलांगता या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र) प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है. चयन को अंतिम रूप देने और उम्मीदवारों के पदों की पुष्टि करने के लिए यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया आवश्यक है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सही डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने में विफलता के परिणामस्वरूप भर्ती प्रक्रिया से अयोग्य ठहराया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों का नाम वर्तमान मेरिट लिस्ट में नहीं है, उन्हें सीटों की उपलब्धता के आधार पर जारी की जाने वाली आगे की लिस्टों के लिए अपडेट रहना चाहिए.
Tags: India post
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 07:11 IST