Bharat Bandh Live Updates: एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद है. भारत बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है. पटना में इतना बवाल हुआ कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. उधर, बिहार के नवादा से लेकर अरवल तक बाजारें बंद हैं और एनएच को जाम कर दिया गया है. इस भारत बंद को राजद, बसपा, जेएमएम और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आज के भारत बंद का समर्थन किया है. भारत बंद को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है.